उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में दस माह में माफियाओं की 210 करोड़ की संपत्ति कुर्क, जानिए किस पर सबसे ज्यादा कसा शिकंजा

प्रयागराज में योगी सरकार (Yogi government of UP) का माफियाओं और अपराधियों पर शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस ने अपराधियों से अवैध रूप से अर्जित की गई 210 करोड़ की संपत्ति को कुर्क कर दिया है.

प्रयागराज के एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने संपत्ति कुर्क होने पर कही ये बातें..
प्रयागराज के एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने संपत्ति कुर्क होने पर कही ये बातें..

By

Published : Nov 3, 2022, 5:18 PM IST

Updated : Nov 3, 2022, 5:31 PM IST

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi government of UP) का माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ एक्शन लगातार जारी है. इस साल बीते दस महीने में जिले की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्की की कार्रवाई करते हुए 210 करोड़ की संपत्ति को कुर्क करते हुए सील किया है. इस दौरान पुलिस ने गैंगस्टर के 83 मामलों के तहत 344 आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की है. इसमें सबसे ज्यादा बड़ी कार्यवाई बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके गैंग के खिलाफ की गई है.

गुरुवार को एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय (SSP Shailesh Kumar Pandey) के मुताबिक अतीक और उसके परिवार के सदस्यों द्वारा अपराध के बल पर अर्जित की गयी 160 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को कुर्क कर दिया गया. इसमें से अधिकतम कार्रवाई बीते चार महीनों में की गई है. इसके साथ नकल माफिया और गौ तस्करी करने वालों के खिलाफ भी गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है.

प्रयागराज के एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने संपत्ति कुर्क होने पर कही ये बातें..


प्रयागराज में अतीक अहमद गैंग (Ateeq Ahmed gang in Prayagraj) के खिलाफ की गई कार्रवाई के अलावा नकल माफिया केएल पटेल (copycat mafia KL Patel) और गो तस्कर मोहम्मद मुजफ्फर के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही अपराध के दम पर अवैध तरीके से अर्जित की गयी संपत्तियों को भी चिन्हित किया जा रहा है. पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत बदमाशों व माफिया द्वारा के द्वारा काली कमाई से बनायी गयी संपत्तियों का पता लगाने में जुटी हुई है. इसके तहत अतीक अहमद के साथ ही उसके परिवार के सदस्य और छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की काली कमाई से अर्जित की गई संपत्ति का भी पता लगाने में जुटी हुई है.

इसके साथ ही बचे अपराधियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अतीक गैंग में शामिल उसके सहयोगियों की कुंडली भी खंगाल रही है. अतीक गिरोह में शामिल जिन लोगों ने गुंडई और माफियागिरी करके काली कमाई से अवैध संपत्तियों को बनाया है. उन सभी का गैंगस्टर एक्ट के तहत पता लगाया जा रहा है. गैंगस्टर एक्ट के तहत जो भी संपत्ति चिन्हित हो रही है. डीएम की अनुमति के बाद उन्हें कुर्क करने की कार्रवाई लगातार जारी है.

नकल माफिया और गो तस्करों पर भी कसा शिकंजा
बता दें कि प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) सिर्फ अतीक अहमद या दूसरे माफियाओं के खिलाफ ही नहीं बल्कि नकल माफिया और गौ तस्करी करने वालों के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट 14 (1) के तहत कुर्की की कार्यवाई कर रही है. अभी तक पुलिस ने गो तस्कर मोहम्मद मुजफ्फर की 6 संपत्तियों का पता लगाकर उसे गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया है. इसकी कीमत 25 करोड़ रुपये से अधिक बतायी जा रही है. इसी तरह नकल माफिया केएल पटेल की भी दो संपत्तियों का पता लगाकर उसे भी गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क कर सील किया जा चुका है. इसकी कीमत भी 10 करोड़ रुपये से अधिक की बताई जा रही है. इस तरह से बीते 10 माह में प्रयागराज पुलिस ने कुर्की की कार्यवाई करते हुए 210 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों को कुर्क किया है.


यह भी पढ़ें- हादसे के बाद वृंदावन के होटल में नहीं मिले अग्निशमन उपकरण, सीज

Last Updated : Nov 3, 2022, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details