उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अटाला हिंसा के मास्टरमाइंड के मकान ध्वस्तीकरण मामले में नहीं हुई सुनवाई - अटाला हिंसा मास्टरमाइंड का मकान का ध्वस्तीकरण

इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार को अटाला हिंसा के मास्टरमाइंड का मकान ध्वस्तीकरण की दाखिल याचिका पर सुनवाई नहीं हुई. याचिका में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग की गई है.

कोर्ट का सांकेतिक फोटो
कोर्ट का सांकेतिक फोटो

By

Published : Oct 17, 2022, 10:45 PM IST

प्रयागराज: अटाला हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद के मकान के ध्वस्तीकरण को लेकर दाखिल याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी. यह याचिका न्यायमूर्ति मनोज गुप्ता एवं न्यायमूर्ति जयंत बनर्जी की खंडपीठ के समक्ष सुनवाई के लिए लगी थी. जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पम्प को गत 10 जून को जुमे की नमाज के बाद अटाला में हुई हिंसा का मास्टरमाइंड बताया गया था. पीडीए ने नोटिस देकर 12 जून को बुलडोजर से जावेद का मकान ध्वस्त कर दिया था.

उसके बाद उसकी बीवी परवीन फातिमा और बेटी सुमैया फातिमा की ओर से यह याचिका की गई. याचिका में आरोप है कि मकान परवीन फातिमा के नाम था. पीडीए के अधिकारियों ने गलत तरीके से मकान को ध्वस्त कर दिया है. याचिका में दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग की गई है.

यह भी पढ़ें:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अटाला हिंसा मास्टरमाइंड जावेद की याचिका पर चार सप्ताह में मांगा जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details