उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज के अटाला बवाल में शामिल 106 अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

प्रयागराज में अटाला बवाल (Atala ruckus in prayagraj) के 106 अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Sep 9, 2022, 2:50 PM IST

प्रयागराज: जिले के अटाला बवाल (Atala ruckus in prayagraj) में शामिल 106 अभियुक्तों के खिलाफ खुल्दाबाद पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है.

प्रयागराज में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद अटाला बवाल (Atala ruckus in prayagraj) के मामले में खुल्दाबाद पुलिस ने 106 व्यक्तियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. पुलिस ने अपनी विवेचना में बवाल के मास्टरमाइंड जावेद पंप और बड़ी मस्जिद के पेश इमाम सहित 106 लोगों को आरोपी बनाया है. इतना ही नहीं कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल होने के बाद अब पुलिस फरार अभियुक्तों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है.

पढें- बच्चा चोर होने के शक में पीटा, सिर भी मुंडवा दिए

खुल्दाबाद पुलिस के अनुसार मुकदमे की विवेचना पूरी करने के बाद 369 पेज की चार्जशीट तैयार की गई है. अटाला में 10 जून को जुमे की नमाज के बाद पथराव, आगजनी और बवाल (Atala ruckus in prayagraj) हुआ था. पुलिस अधिकारी समेत 19 लोग जख्मी हुए थे और कई वाहन जला दिए गए थे. मामले में 95 लोगों को नामजद किया गया था. कई अज्ञात उपद्रवियों के विरुद्ध 29 धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. पुलिस ने अभी तक 106 बालिग नाबालिग और मास्टरमाइंड जावेद पंप को गिरफ्तार कर जेल व बाल सुधार गृह (Child Correctional Home Prayagraj) भेज चुकी है. साजिश में शामिल रहे तमाम नामी उपद्रवियों को अभी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

पढें-लाइब्रेरी अध्यक्ष मृदुला पंडित बनी करोड़ पति, आय से अधिक संपत्ति के मामले में FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details