बरेली: जिले के चाणक्यपुरी में दुर्गा स्वयं सहायता समूह की सखियों ने समूह की साप्ताहिक मीटिंग में पैनी नजर की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता गंगवार का फूल माला पहनाकर स्वागत किया. सुनीता गंगवार पिछले 11 दिनों से पीलीभीत बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक संकरी पुलिया के चौड़ीकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठी थीं. सोमवार को पुलिया के चौड़ीकरण को लेकर एनएचएआई (NHAI) के लिखित आश्वासन पर धरना खत्म हुआ.
11 दिन धरने के बाद मिला पुलिया चौड़ीकरण का आश्वासन - एनएचएआई
यूपी के बरेली में एक सकरी पुलिस है, जहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इसके चौड़ीकरण की मांग को लेकर पैनी नजर संस्था के कार्यकर्ता 11 दिनों से धरने पर बैठे थे, जिन्हें सोमवार को एनएचएआई ने पुलिया के चौड़ीकरण का आश्वासन दिया है.
समूह की रोशनी गंगवार और विद्या देवी ने कहा कि जिस तरह सुनीता गंगवार ने एक महिला होकर भी समाज के हित के लिए ये धरना दिया. ये वाकई में प्रशंसा की पात्र हैं. उन्होंने पैनी नजर के पदाधिकारियों से इच्छा व्यक्त की कि वे भी संस्था से जुड़कर समाज के लिए कुछ करना चाहती हैं.
आए दिन होते हैं हादसे
पीलीभीत बरेली हाईवे पर रिठौरा के पास कलापुर में एक संकरी पुलिया है. इस कारण अक्सर वहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं. लोग बाइक लेकर गिर कर लोग चोटिल हो जाते हैं. बड़े वाहन वहां से मुश्किल से निकल पाते हैं, जिससे जाम की भी स्थिति बनी रहती है.
महीनों से चल रही लड़ाई
संस्था पैनी नजर की प्रदेश अध्यक्ष सुनीता गंगवार बताती हैं कि यह लड़ाई लगभग चिट्ठियों के द्वारा दो महीनों से चल रही थी, जिसमें हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया और इसके बाद तीन ज्ञापन भी दिए गए चुके थे. इसके बाद जिलाधिकारी बरेली को अल्टीमेटम दिया कि अगर 14 जनवरी तक पुलिया चौड़ीकरण को लेकर यदि सुनवाई नहीं हुई या लिखित आश्वाशन नहीं मिला, तो हमारी संस्था 15 जनवरी से धरने पर बैठेगी. उसके बाद जब सुनवाई नहीं हुई, तो हमें धरने पर बैठना पड़ा.
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इण्डिया ने दिया लिखित आश्वाशन
धरने के 11वें दिन बाद नेशनल हाईवे अथॉर्टी ऑफ इण्डिया ने सुनीता गंगवार को लिखित आश्वाशन दिया है. इसके मुताबिक पुलिया चौड़ीकरण का कार्य अप्रैल माह से शुरू हो जाएगा. पुलिया का चौड़ीकरण का कार्य प्राथमिकता पर होगा. इसके अलावा पूरी रोड का भी चौड़ीकरण किया जायेगा. इसके अलावा रोड पर आने वाली प्रत्येक पुलिया का चौड़ीकरण होगा.