उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहायक अध्यापक भर्ती मामला: हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से मांगा जवाब - उत्तर प्रदेश समाचार

सहायक अध्यापक भर्ती मामले में हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है. इसको लेकर कोर्ट में अनिरुद्ध नारायण शुक्ला व अन्य ने अवमानना याचिका दाखिल की थी.

इलाहाबाद हाई कोर्ट.

By

Published : Sep 28, 2019, 12:12 PM IST

प्रयागराज: 68500 सहायक अध्यापक भर्ती मामले में पुनर्मूल्यांकन के बाद सफल हुए अभ्यर्थियों की तरफ से दाखिल की गई याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है. अभ्यर्थियों ने कोर्ट के आदेश के बावजूद नियुक्ति न किए जाने पर अवमानना याचिका दाखिल की थी.

इस मामले में कोर्ट ने राज्य सरकार को एक और मौका देते हुए अगली तारीख पर अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने आगे कहा कि तय तिथि के अनुसार अगर अनुपालन रिपोर्ट पेश नहीं की जाती है तो कोर्ट फिर अवमानना की कार्रवाई शुरू करेगा. कोर्ट में अनिरुद्ध नारायण शुक्ला व अन्य ने अवमानना याचिका दाखिल की थी. इस मामले की सुनवाई जस्टिस एमसी त्रिपाठी की एकल पीठ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details