उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगे रुपये - पूर्व विधायक की फर्जी फेसबुक आईडी से मांगे गए पैसे

यूपी के प्रयागराज के पूर्व विधायक की फेसबुक की फर्जी आईडी बनाकर जालसाजों ने लोगों से पैसों की मांग की है. पूर्व विधायक ने इस मामले में पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.

प्रतीकात्मक चित्र.
प्रतीकात्मक चित्र.

By

Published : May 11, 2021, 5:38 PM IST

प्रयागराजः कांग्रेस के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके परिचितों से पैसा मांगने का मामला सामने आया है. जानकारी होने के बाद कांग्रेस नेता ने पुलिस से शिकायत की है. आईजी के निर्देश पर साइबर थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. शहर उत्तरी के पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह के नाम से फेसबुक पर साइबर शातिरों ने फर्जी आईडी बनाकर वही फोटो प्रोफाइल पिक्चर लगाई, जो उनकी असली आईडी पर लगी हुई है. इसके बाद जालसाजों ने अनुग्रह नारायण सिंह के कई परिचितों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने वाले लोगों को मैसेंजर पर 9 मई को मैसेज भेजकर आर्थिक सहायता मांगी.

फर्जी फेसबुक आईडी का स्क्रीनशॉट.
उत्तराखंड से परिचित का फोन आने पर हुई जानकारी
इसी बीच अनुग्रह नारायण सिंह के एक परिचित ने उन्हें उत्तराखंड से फोन कर पूछा कितने रुपये की मदद करनी है. यह सुनकर अनुग्रह नारायण सिंह भौचक्के हो गए और उन्होंने कहा उन्हें कोई मदद की जरूरत नहीं है. जिसके बाद फोन करने वाले उनके परिचित ने मैसेंजर पर भेजे गए मैसेज का स्क्रीन शॉट भेजा. जिसके बाद कांग्रेस नेता को समझते देर न लगी कि उनके नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड किया जा रहा है. इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी प्रयागराज रेंज के आईजी व एसएसपी को दी. आईजी के निर्देश पर साइबर थाने की पुलिस को मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
फर्जी फेसबुक आईडी का स्क्रीनशॉट.
पुलिस की साइबर टीम जांच पड़ताल में जुटी
आईजी का निर्देश मिलने के बाद साइबर थाने की पुलिस टीम फर्जी फेसबुक खाते को बंद करवाने की कार्रवाई के साथ ही शातिरों का पता करने में जुट गयी है. पुलिस की साइबर टीम यह भी पता लगा रही है कि इन लोगों ने कितने लोगों से मदद मांगी थी और कितन लोगों ने मदद के रूप में रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं.

यह भी पढ़ें-लेफ्टिनेंट कमांडेंट समेत दो लोगों के खाते से उड़ाए हजारों रुपये

पूर्व विधायक ने पैसे न भेजने की अपील की
दूसरी तरफ अनुग्रह नारायण सिंह ने सोशल मीडिया के जरिये अपने परिचित लोगों को आगाह कर दिया है कि उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर कुछ लोग पैसे की मदद मांग रहे हैं. उन्हें पैसे की कोई जरूरत नहीं कोई भी व्यक्ति उनके नाम पर किसी तरह की कोई मदद न करें. अनुग्रह नारायण सिंह ने उत्तराखंड में उनके करीबी रहे नेताओं कई परिचितों को फोन करके इस तरह से फ्रॉड से सचेत रहने को कहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details