उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अतीक अहमद के गुर्गे अशरफ का नौकर भी करोड़पति, जानिए कैसे कमाई दौलत - Ashraf servant close to Atiq Ahmed

माफिया अतीक अहमद के गैंग मेंबर रहे अशरफ का नौकर (Ashraf servant close to Atiq Ahmed) सूरज पाल करोड़ों का मालिक है. उसके पास शहर के अलग-अलग इलाकों में करोड़ों की बेशकीमती जमीन है.

Etv Bharat
अतीक अहमद और अशरफ का नौकर सूरज पाल

By

Published : Sep 23, 2022, 7:08 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 7:23 PM IST

प्रयागराज: यूपी में अपराधियों की अवैध कमाई से अर्जित की गई संपत्ति को पुलिस कुर्क करने के साथ ही जब्त और ध्वस्त कर रही है. इस वजह से माफिया अपनी संपत्तियों को अपने करीबियों के नाम पर ट्रांसफर करने में लगे हुए हैं. ऐसा ही मामला प्रयागराज में सामने आया है, जिसमें अतीक अहमद के करीबी अशरफ के नौकर (Ashraf servant close to Atiq Ahmed) के पास करोड़ों की जमीन होने की जानकारी मिली है.

सूरज पाल शहर के धूमनगंज थाना क्षेत्र के पीपल गांव इलाके का रहने वाला है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह संपत्ति सदर तहसील के अंतर्गत आने वाले झलवा, खेलगांव और कटहुला इलाके में अलग-अलग जगहों पर हैं. इसकी कीमत करोड़ों में है. ये सभी जमीनें पिछले कुछ सालों में उसके नाम पर रजिस्टर्ड करवाई गईं है. बीपीएल कार्ड धारक सूरज पाल करोड़ों की जमीन का मालिक है और सरकारी दुकान से राशन लेकर जीवन यापन करता है. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी पूरे मामले की तफ्तीश करने में जुट गई है.

मामले के बारे में देते आईजी डॉ. राकेश कुमार सिंह

आईजी डॉ. राकेश कुमार सिंह का कहना है कि माफिया के साथ ही अब उनके करीबियों की संपत्ति की भी जांच पड़ताल शुरू की जा रही है. इस जांच के जरिए माफिया की जितनी भी बेनामी संपत्ति का पता चलता है, जांच में सही जानकारी मिलने के बाद सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

कौन है अशरफ
अशरफ माफिया अतीक अहमद के साथ कई मुकदमों में सह आरोपी भी रहा है. उसके खिलाफ धूमनगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज हो चुका है. अशरफ का लंबा आपराधिक इतिहास भी है. उसके खिलाफ शहर के कई थानों में 20 से ज्यादा आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. जिसमें हत्या, फिरौती, धोखाधड़ी, जबरन जमीनों पर कब्जा समेत अन्य गंभीर मामलों के केस दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें:माफिया अतीक अहमद के सहयोगी की अवैध बिल्डिंग पर चली एलडीए की जेसीबी

Last Updated : Sep 23, 2022, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details