प्रयागराज:हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर अशोक कुमार सिंह ने बाजी मारी है. अशोक 2710 मत पाकर चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने अपने निकतम प्रतिद्वंदी अनिल तिवारी को 312 मतों के अंतर से पराजित किया. महासचिव पद पर 1695 मत पाकर नितिन कुमार विजयी रहे. उन्होंने अपने निकतम प्रतिद्वंदी विक्रांत पांडे को 357 मतों के अंतर से पराजित किया. विक्रांत पांडे को 1338 मत मिले थे. जबकि, अखिलेश कुमार शर्मा 1312 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे. वहीं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासन व संयुक्त सचिव महिला पदों की मतगणना पूरी हो गई है.
अध्यक्ष पद पर आई के चतुर्वेदी 996 मत पाकर तीसरे जबकि डॉक्टर सीपी उपाध्याय 663 मत पाकर चौथे स्थान पर रहे. अध्यक्ष पद पर कुल 7356 मतों की गणना में अन्य प्रत्याशियों में रामअवतार वर्मा को 243, दयाशंकर मिश्रा को 134, अविनाश चंद्र तिवारी को 124 तथा अतुल कुमार पांडे को 60 मत मिले. 16 मत अवैध पाए गए तथा 12 मत ब्लैंक मिले. वहीं, महासचिव के पद पर अखिलेश कुमार शर्मा 1312 मत पाकर तीसरे स्थान पर तथा शशि प्रकाश सिंह 709 मत पाकर चौथे स्थान पर रहे.
वहीं, चुनाव जीतने के बाद अध्यक्ष और महासचिव जुलूस की शक्ल में हनुमान मंदिर और अंबडेकर चौराहे तक गए. जहां पर उन्होंने मंदिर में भगवान का दर्शन करने के बाद अंबेडकर चौराहे पर लगी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. अध्यक्ष व सचिव ने अपनी जीत का क्रेडिट अधिवक्ताओं को दिया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक सिंह ने अपनी जीत को लेकर कहा है कि यह उनकी नहीं आम अधिवक्ताओं की जीत है. वहीं, नवनिर्वाचित महासचिव ने कहा कि आम आधिवक्ताओं के हित के लिए जो कुछ संभव होगा वो सब करेंगे. नितिन शर्मा ने कहा कि अपने एक साल के कार्यकाल में अधिवक्ताओं की जो कुछ भी समस्याएं हाईकोर्ट से जुड़ी हुई होंगी, वह उन सभी का समाधान करवाने का प्रयास करेंगे. साथ ही अधिवक्ताओं को इंटरनेट की सुविधा, केस की लिस्टिंग और बैठने की समस्या का भी समाधान करवाने की कोशिश करेंगे.