उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माघ मेले से पहले संगम पर लगा साइबेरियन पक्षियों का मेला, श्रद्धालु दाना खिलाकर कमाते हैं पुण्य

प्रयागराज में माघ मेले (Prayagraj Magh Mela) से पहले ही संगम तट पर साइबेरियन पक्षियों का आगमन (Siberian Birds on Sangam) शुरू हो गया है. माघ मेले के दौरान इन पक्षियों की संख्या हजारों में हो जाती है. संगम में स्नान करने आने वाले श्रद्धालु पक्षियों को दाना खिलाकर पुण्य कमाते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 8:35 PM IST

प्रयागराज में संगम पर लगा साइबेरियन पक्षियों का मेला

प्रयागराज: संगम नगरी में जनवरी में माघ मेला की शुरुआत होनी है. लेकिन, माघ मेला से पहले ही संगम तट पर सात समंदर पार से आए हुए पक्षियों का मेला शुरू हो गया है. गंगा यमुना की लहरों पर अठखेलियां करने वाले ये पक्षी साइबेरिया से हर साल हजारों मील का सफर तय कर प्रयागराज पहुंचते हैं. यहां पर पक्षियों को देखने और उन्हें दाना खिलाने के लिए लोगों की भीड़ जुटती रही है. इन लोगों का कहना है कि वो जाड़े के मौसम का इंतजार करते हैं. जब ये पक्षी संगम पर आ जाते हैं तो वो संगम स्नान के साथ ही पक्षियों को दाना खिलाकर पुण्य अर्जित करते हैं.

प्रयागराज में हर साल जनवरी में माघ मेले का आयोजन होता रहा है. लेकिन, माघ मेले के साथ ही प्रयागराज में गंगा यमुना की लहरों पर दूध जैसे सफेद दिखने वाले साइबेरियन पक्षियों का जमावड़ा लगा रहता है. पक्षियों के इस झुंड को दाना खिलाने के लिए श्रद्धालुओं में भी होड़ लगी रहती है. संगम स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालु नाव से नदी की बीच धारा में स्नान करने जाते हैं. उसी दौरान बीच नदी की धारा में अठखेलियां करने वाले पक्षियों के झुंड को लोग दाना खिलाते हैं.

साइबेरियन पक्षियों का आगमन ठंड की दस्तक के साथ ही शुरू हो जाता है. इसी कड़ी में संगम तट पर नवबंर के शुरुआत के साथ ही साइबेरियन पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है. जैसे-जैसे ठंड का मौसम बढ़ेगा वैसे-वैसे इन पक्षियों की संख्या संगम तट पर बढ़ती जाएगी. धीरे-धीरे पक्षियों की यह संख्या संगम और उसके पास हजारों की संख्या में हो जाती है. जिस वक्त प्रयागराज में माघ मेला का आयोजन होता है, उस समय संगम पर पक्षियों की संख्या चरम पर दिखती है.

संगम तट पर पारा गिरने के साथ ही इन पक्षियों की संख्या बढ़ती जाती है. जिस वक्त माघ मेला लगता है, उस वक्त संगम पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए इन पक्षियों को दाना खिलाना भी पुण्य अर्जित करने का जरिया बन जाता है. पक्षियों को दाना खिलाने वालों का कहना है कि वो गंगा स्नान के बाद इन पक्षियों को दाना खिलाकर भी पुण्य लाभ अर्जित करते हैं.

दशकों से प्रयागराज में ठंड के मौसम की शुरुआत के साथ ही इन पक्षियों का मेला भी लग जाता है. श्रद्धालुओं का कहना है कि एक तो संगम में स्नान करके पुण्य कमाते हैं. वहीं, दूसरी तरफ इन पक्षियों को दाना खिलाकर भी उन्हें अतिरिक्त पुण्य की प्राप्ति हो रही है. साइबेरिया मूल के इन पक्षियों को प्रयागराज में उनके अनुकूल मौसम मिलता है, जहां रहकर वो आसानी से प्रजनन भी करते हैं. इसी कारण हर साल ठंड की शुरुआत के साथ इन प्रवासी पक्षियों का आगमन होता है और माघ मेला के बाद गर्मी की दस्तक के साथ ही ये पक्षी वापस चले जाते हैं.

यह भी पढ़ें:लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली 16 से होगी शुरू, 9 जिलों के चयनित उम्मीदवार यहां जानें पूरी प्रक्रिया

यह भी पढ़ें:यूपी के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के खाली पद अब कॉमन भर्ती प्रक्रिया से भरे जाएंगे, ये है तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details