उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

World Earth Day 2022: सेना के जवानों ने संगम तट पर अभियान चलाकर दिया साफ-सफाई रखने का संदेश - लखनऊ के केंद्रीय विद्यालय के विज्ञान शिक्षक पर्यावरणविद सुशील द्विवेदी

विश्व धरती दिवस के मौके पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और साथ ही आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.

etv bharat
World Earth Day 2022

By

Published : Apr 22, 2022, 9:30 PM IST

प्रयागराज: विश्व धरती दिवस (World Earth Day 2022) के मौके पर संगम तट पर 137 सीईटीएफ बटालियन (प्रदेशिका सेना) गोरखा राइफल द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान प्लास्टिक प्रदूषण समाधान और कचरा निस्तारण के संबंध में लोगों को जागरूक किया गया. गंगा टास्क फोर्स के कमान अधिकारी के मुताबिक इस अभियान में भारी मात्रा में प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया.

स्वच्छता और जागरूकता अभियान के दौरान गंगा ट्रांसपोर्ट सेना के जवानों के अलावा सिविल पुलिस, एनसीसी और स्कूली छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इस मौके पर मौजूद गंगा टास्क फोर्स के कमान अधिकारी कर्नल वेदव्रत वैद्य कमान ने बताया कि इस बार की पृथ्वी दिवस थीम हमारी पृथ्वी में निवेश करें' है. इसी के तहत विशेष स्वच्छता अभियान चलाते हुए संगम क्षेत्र में आए हुए लोगों को प्लास्टिक कचरे के निस्तारण के बारे में जागरूक किया गया है.

World Earth Day 2022

यह भी पढ़ें- बीएचयू के लापता छात्र मामले में आया नया मोड़, सीबीसीआईडी ने दी ये जानकारी

गंगा टास्क फोर्स के कमान अधिकारी ने आगे बताया कि इसमें मुख्य बिंदू साहसिक तरीके से काम करना, व्यापक रूप से इनोवेशन करना और न्यायसंगत तरीके से लागू करना. इस टीम के तहत वृक्षारोपण अभियान भी चलाया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान मौजूद छात्र छात्राओं और एनसीसी कैडेटों को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई. कार्यक्रम के दौरान एडीजी प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार मेला अधिकारी सहित नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

लखनऊ में स्वप्न फाउंडेशन की ओर से अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस पर पृथ्वी की सुरक्षा को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसमें बतौर मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर गोमती नदी किनारे की सफाई की. मंत्री समेत वॉलिंटियर और स्कूली बच्चों ने आम लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि खुले में इस तरह से गंदगी न फैलाएं. पृथ्वी का ख्याल रखना है तो स्वच्छता का ध्यान दें और पेड़ पौधे लगाएं ताकि हमारी पृथ्वी हरी भरी रहे. फाउंडेशन के वॉलिंटियर अच्युत त्रिपाठी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी दिवस के मौके पर हम लोगों ने यह योजना बनाए की गोमती नदी के तट पर साफ सफाई करेंगे और स्वाच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे.

कुशीनगर के कप्तानगंज स्थित द क्रिसेंट स्कूल विश्व पृथ्वी दिवस पर बच्चों को वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित किया। स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को विश्व पृथ्वी दिवस को धरती का जन्मदिन के रूप में मनाने और गिफ्ट के तौर पर एक - एक पेड़ लगाने की सलाह दी.इस दौरान वृक्ष मित्र के नाम से इलाके में मशहूर जितेंद्र ने स्कूल में पहुंचकर बच्चों को पर्यावरण और पेड़ों के प्रति उनके दायित्व को समझाया. साथ ही पौधों को लगाकर पेड़ बनाने की तकनीक बताई.


वहीं, लखनऊ के केंद्रीय विद्यालय के विज्ञान शिक्षक पर्यावरणविद सुशील द्विवेदी ने ईटीवी भारत से खास बात चीत में बताया कि पृथ्वी दिवस पर हम लोगों को संकल्प लेना चाहिए और नए नए तरीके को अपनाकर पर्यावरण को सुरक्षित करने में अपना योगदान देना चाहिए, जिससे पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सके. इसके लिए सरकार द्वारा चलाए गए मुहिम को भी प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि बढ़ते जंगल के कटान और पानी के दोहन को रोका जा सके और आम जनजीवन को सुरक्षित किया जा सके.

कानपुर देहात में देर शाम विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जनपद के डेरापुर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में पर्यावरण के प्रति छात्रों को अलग अंदाज में जागरूक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति सचेत किया गया है और बताया कि पृथ्वी प्रकृति के लिए पांच चीजे जरूरी है. इसमें जल, जमीन, भूमि वनस्पति और वायु शामिल है. इसलिए जरूरी है कि हम अपने आस-पास साफ-सफाई रखे, प्रदुषण ना फैलाएं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details