उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

TGT-PGT के लिए अप्लाई करने की बढ़ी तारीख - applying date extended for tgt pgt

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उत्तर प्रदेश ने प्रदेश के एडेड माध्यमिक कॉलेजों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक व प्रवक्ता टीजीटी पीजीटी भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अब अपना आवेदन 5 मई तक ऑनलाइन कर सकते हैं.

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उत्तर प्रदेश.
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उत्तर प्रदेश.

By

Published : Apr 21, 2021, 8:44 PM IST

प्रयागराज:माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उत्तर प्रदेश ने प्रदेश के एडेड माध्यमिक कॉलेजों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक व प्रवक्ता टीजीटी पीजीटी भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है. अभ्यर्थी अब अपना आवेदन 5 मई तक ऑनलाइन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन तिथि का यह फैसला चयन बोर्ड ने मंगलवार की शाम को लिया. जिसकी सूचना प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अभ्यर्थियों को दी गई.

माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उत्तर प्रदेश के द्वारा एक बार फिर से 10 दिन की समय सीमा एनआईसीकेई परीक्षा पोर्टल पर अभ्यर्थियों के आवेदन नहीं हो पाने के चलते दी गई है. कई बार प्रयास के बावजूद भी सूचनाएं पोर्टल पर अपलोड नहीं हो पा रही थी. जिसके चलते यह फैसला लिया गया है.

बता दें कि, इसके लिए चयन बोर्ड ने 15 मार्च को अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक कॉलेजों में रिक्त पदों का विज्ञापन जारी करके अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगा था. दोनों पदों में लगभग 15,000 से अधिक रिक्त पद हैं. इसको लेकर अभ्यर्थी भी बड़ी संख्या में आवेदन कर रहे हैं. बोर्ड के पोर्टल पर सूचनाओं के अपलोड न होने की शिकायत अभ्यर्थियों के द्वारा बराबर मिल रही थी. जिसके चलते अभ्यर्थी अपना आवेदन नहीं कर पा रहे थे. इसको लेकर चयन बोर्ड से अभ्यर्थियों के द्वारा आवेदन तिथि की सीमा बढ़ाने और वेबसाइट को दुरुस्त कराने की मांग की थी.

उप सचिव की ओर से कहा गया है कि एनआईसी का ई परीक्षा पोर्टल बेहतर ढंग से कार्य नहीं कर रहा है. ऐसे में अभ्यर्थियों को असुविधा व कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए आवेदन करने वालों को 10 दिन का अतिरिक्त समय देने का निर्णय चयन बोर्ड की ओर से लिया गया है. इससे पहले आवेदन की अंतिम तारीख 25 अप्रैल तय की गई थी.

इसे भी पढे़ं- कोरोना संक्रमण के बीच किन्नर भी बनी सहारा, दुआ ही नहीं दवा भी बांट रही

ABOUT THE AUTHOR

...view details