प्रयागराजः जिले में अवैध कब्जे से मुक्त करवाई गई जमीन पर गरीबों के लिए आवास का निर्माण होने लगा है. साथ ही आवंटन के लिए आवेदन भी शुरू हो गया है. बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के कब्जे से खाली करवायी गई जमीन पर बन रहे फ्लैट के लिए आवेदन भी शुरू हो गया है. शहर के पॉश इलाके में अप्रैल महीने में ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 76 फ्लैट का निर्माण शुरू हो चुका है. 18 महीने में इस दो टॉवर वाले आवासीय योजना में गरीबों को आवास बनाकर दे दिया जाएगा.
अतीक अहमद के कब्जे से खाली करायी गई जमीन पर प्रधानमंत्री आवास पाने के लिए 30 जून से आवेदन शुरू हो गया है. शुरुआती दो दिनों में बाहुबली के कब्जे से खाली हुई जमीन पर आवास पाने के लिए 80 से अधिक लोगों ने आवेदन कर दिया है. इसमें से 40 लोगों ने लॉटरी में शामिल होने के लगने वाले 5 हजार रुपये के शुल्क को भी जमा कर दिया है. पीडीए के सचिव अजीत कुमार सिंह का कहना है कि माफिया के कब्जे से मुक्त जमीन पर बन रहे आवासीय योजना में सपनों का घर पाने के लिए तेजी से आवेदन बढ़ रहा है. शुरुआती दो दिन में हुए 80 आवेदन को देखते हुए संभावना जतायी जा रही है कि 76 फ्लैट के लिए हजारों की संख्या में आवेदन आ सकते हैं.
पढ़ेंः पांच हजार लोगों का अपने घर का सपना होगा पूरा, LDA जल्द करेगा रजिस्ट्री
शहरी गरीबों को मिलेगा फ्लैट
गौरलतब है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे इस आवासीय योजना के तहत 76 फ्लैट बन रहे हैं. एक टॉवर में 40 फ्लैट और दूसरे टॉवर में 36 फ्लैट बन रहे हैं. दिसम्बर 2021 में अतीक के कब्जे से खाली करवायी गयी जमीन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भूमि पूजन कर इस आवासीय योजना नींव रखी थी. इसके बाद अप्रैल महीने में काम शुरू हुआ और अभी ग्राउंड फ्लोर को पूरा करने का काम चल रहा है. इसी के साथ पीडीए ने आवास के आवेदन आमंत्रित किया है. 30 जून से 31 जुलाई तक लोग इस योजना के तहत आवास पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने वालों की मदद के लिए शुरू हुई हेल्प डेस्क
बाहुबली के कब्जे से मुक्त जमीन पर आवास के लिए आवेदन करने वालों की मदद के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना की गयी है. इस हेल्प डेस्क के जरिए इस आवास योजना में फ्लैट के लिए आवेदन करने वालों को किसी तरह की परेशानी होने पर मदद मिलेगी. हेल्प डेस्क में मदद के लिए बैठे कमर्चारी ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, उसकी पूरी जानकारी देते हैं. साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने में भी मदद करते हैं.
पढ़ेंः वाराणसी में सिर्फ 2 लाख रुपये में मिलेगा फ्लैट, जानिए क्या है पूरी योजना
पीडीए के सचिव का कहना है कि आवेदनकर्ताओं की मदद के लिए हेल्प डेस्क शुरू किया गया है. आवेदन करने वालों की हर तरह की समस्याओं का समाधान करते हुए उन्हें हर जानकारी उपलब्ध करवायी जाएगी. वहीं, इस योजना के तहत आवेदन करने वालों का कहना है कि सस्ता आवास पाने के लिए आवेदन किया है और उन्हें उम्मीद है कि इस योजना से गरीबों को आवास मिलेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप