उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आज से शुरू हुआ आवेदन - prayagraj latest news

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में नए सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन आज से शुरू हो गए हैं. वहीं प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.auadmissions.com पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में नए सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू

By

Published : Apr 12, 2019, 5:16 PM IST

प्रयागराज :इलाहाबाद विश्वविद्यालय में नए सत्र में शुरू होने वाले स्नातक, परास्नातक व विधि सहित सभी अन्य प्रमुख पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है. इसके लिए अभ्यर्थियों ने सुबह से ही विभिन्न साइबर सेंटरों में और स्मार्टफोन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना शुरू कर दिया है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख तीन मई है.

विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश परीक्षा में इस बार क्वालीफाइंग मार्क्स रखा गया है. निगेटिव मार्किंग इस बार की परीक्षा में नहीं रहेगी. सभी परीक्षाओं के लिए उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को निर्धारित अंक लाना पड़ेगा. इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.auadmissions.com पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.

जानकारी देते इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रभारी मनमोहन कृष्ण.

तीन चरणों में होगी प्रवेश परीक्षा
बता दें कि इस बार पीएचडी में दाखिले के लिए संयुक्त शोध परीक्षा (क्रेट) ऑफलाइन होगी, जबकि बाकी सभी परीक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों होंगी. यह प्रवेश प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होगी. पहले चरण में, 20 से 22 मई तक परास्नातक व शोध परीक्षा होगी. दूसरे चरण में, 27 से 29 मई तक स्नातक की प्रवेश परीक्षा होगी और 7 जून तक सभी प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश लेने वाले परीक्षार्थियों की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रभारी मनमोहन कृष्ण ने बताया कि इस बार विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए 10 फीसदी आरक्षण का विकल्प छात्रों को मिलेगा. आर्थिक आरक्षण के आधार पर दाखिला पहली बार विश्वविद्यालय में लागू हो रहा है. इस दौरान करीब सवा लाख छात्रों की प्रवेश परीक्षा में बैठने की संभावना लगाई जा रही है. इस बार लागू की गई नई व्यवस्था के तहत फॉर्म भरने के दौरान ही छात्रों को हॉस्टल की अनुमति के विकल्प को चुनना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details