उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: अपना दल (S) विधायक की दादागीरी सीसीटीवी में कैद - विधायक आरके वर्मा का एक सीसीटीवी

यूपी के प्रतापगढ़ जिले की विश्वनाथगंज विधानसभा से अपना दल (एस) के विधायक आरके वर्मा का एक सीसीटीवी सामने आया है. जहां वह अपने समर्थकों के साथ टोल प्लाजा कर्मियों के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं.

अपना दल (S) विधायक की दादागीरी सीसीटीवी में कैद
अपना दल (S) विधायक की दादागीरी सीसीटीवी में कैद

By

Published : Feb 28, 2021, 1:06 PM IST

प्रयागराज:अपना दल एस के विधायक डॉ. आरके वर्मा की दादागीरी का एक सीसीटीवी सामने आया है. प्रतापगढ़ जिले के विश्वनाथ गंज सीट से विधायक के सुरक्षाकर्मी और गुर्गों ने मिलकर उनकी मौजूदगी में टोल प्लाजा पर मारपीट और गुंडई की. शनिवार की शाम टोल बूथ पर विधायक की गाड़ियों से टोल मांगने पर विधायक के गनर ने टोल कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इसके बाद उनके लोगों ने टोल का बैरियर भी तोड़कर फेंक दिया. विधायक की मौजूदगी में की गई गुंडई की पूरी घटना टोलबूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

विधायक की गुंडई का सीसीटीवी
जानिए पूरा मामला

प्रयागराज से प्रतापगढ़ जाने वाले रास्ते पर मऊआइमा थाना क्षेत्र में घनिसियारी टोल बूथ है. प्रतापगढ़ के विश्वनाथगंज से अपना दल एस के विधायक का इसी रास्ते से अक्सर प्रयागराज आना जाना रहता हैं. शनिवार की रात भी जब विधायक की गाड़ी इस टोल प्लाजा से गुजरी तो वहां तैनात कर्मचारियों ने बैरियर नहीं खोला. विधायक की गाड़ी में लगा पास दिखाया गया तो टोलकर्मी ने 2019 के पास को पुराना बताया, जिसके बाद विधायक के लोग भड़क गए. इसी बीच गाड़ी से नीचे उतरे विधायक और उनके गनर और गुर्गों ने टोल कर्मियों को पीटना शुरु कर दिया. विधायक के लोगों के सामने जो भी आया उसको उन लोगों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा.

विधायक और उनके लोगों ने टोलकर्मी को दी धमकी

टोल प्लाजा पर काम करने वाले कर्मचारी ने आरोप लगाया कि उसने 2019 के पुराने पास को लगाने को लेकर टोका, जिससे उसकी बात से नाराज होकर विधायक के गनर और दूसरे लोगों ने जमकर पीटा. इस दौरान टोल बूथ के केबिन में बैठे कर्मचारी को भी पीटा गया. इसके साथ ही टोल कर्मी ने आरोप लगाया कि पीटने के बाद जाते जाते विधायक ने भी अपने लोगों के साथ खड़े होकर टोल कर्मियों को धमकाया है. यही नहीं टोल कर्मी ने विधायक के लोगों पर शराब के नशे में होने का भी आरोप लगाया है.

विधायक ने टोल कर्मियों पर परेशान करने का लगाया आरोप

प्रतापगढ़ के विधायक डॉ आर के वर्मा का कहना है कि इस टोल पर पिछले 6 महीनों से टोल टैक्स की वसूली शुरु की गई है. इस दौरान टोलकर्मी लगातार स्थानीय लोगों को भी परेशान कर रहे थे, जिसकी उन्हें शिकायत भी मिली थी. वहीं उनके आने जाने के दौरान भी टोल कर्मी कई बार बुरा बर्ताव कर चुके थे. लेकिन वो लगातार उनकी अनदेखी कर रहे थे. शनिवार को भी इसी तरह से उनके गुजरने के दौरान टोल कर्मी ने उनकी गाड़ी पर विधानसभा का पास लगा होने के बावजूद बदतमीजी की थी. इस घटना के वक्त टोल कर्मी शराब के नशे में थे और बदतमीजी कर रहे थे,जिसके बाद उन्हें गाड़ी से उतरना पड़ा. उसके बावजूद टोल कर्मी गाली बक रहे थे.

विधायक का कहना है कि अगर मेरे सुरक्षा कर्मियों ने मुझे नहीं बचाया होता तो बड़ी घटना भी हो सकती थी. विधायक डॉक्टर आरके वर्मा ने कहा है कि टोल कर्मियों के गलत व्यवहार की शिकायत स्थानीय पुलिस के साथ ही एनएचएआई के अफसरों से करने की बात कही है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details