प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फर्जी अंकपत्र से नौकरी पाने वाले एक आरोपी सहायक अध्यापक की अग्रिम जमानत मंजूर कर ली है. कोर्ट ने आरोपी सहायक अध्यापक आशीष कुमार सिंह को 25 हजार निजी मुचलके पर अग्रिम जमानत दी है. कोर्ट ने कहा है कि पुलिस गिरफ्तारी के समय याची को पुलिस रिपोर्ट पेश होने तक जमानत पर रिहा करें. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि विवेचना अधिकारी तीन माह में विवेचना पूरी कर रिपोर्ट पेश करें. कोर्ट ने एसएसपी या एसपी को आदेश की प्रति उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.
याची का कहना था कि मामले की जांच कर रही एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 3500 फर्जी अंकपत्र हैं. एक हजार अंकपत्रों में फेरबदल किया गया है. याची के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं है. सामान्य मनगढ़ंत आरोपों को लेकर याची के खिलाफ मदनपुर, शाहगंज में एफआईआर दर्ज कराई गई है. याची के अंकपत्र की जांच नहीं की गई.