संगमनगरी में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव युवक, संख्या पहुंची चार
प्रयागराज जिले के कौंधियारा थाना क्षेत्र में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. गुरुवार की शाम युवक की पॉजिटिव रिपोर्ट आने की पुष्टि जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने की.
प्रयागराज: शंकघाट और शंकरगढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद आज संगमनगरी में एक और पॉजिटिव केस कौंधियारा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मिला है. कुछ दिन पहले युवक महाराष्ट्र नासिक से लौटाकर घर पहुंचा था. जिला प्रशासन ने युवक को स्वास्थ्य निगरानी में रखने के बाद ही सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा था. गुरुवार की शाम युवक की पॉजिटिव रिपोर्ट आने से पुष्टि जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने की है.
प्रयागराज में कुल 4 पॉजिटिव केस
जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि युवक की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद से ही कोटवा में बनी एल लेवल वन अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज शुरू कर दिया गया है. प्रयागराज में कोरोना पॉजिटिव के कुल 4 केस हुए हैं. एक महिला केस प्रतापगढ़ से है. सभी पॉजिटिव मरीजों का इलाज कोटवा में बनी लेवल वन अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पहले से भर्ती तीनों मरीजों का स्वास्थ्य में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है.
27 अप्रैल को संगमनगरी पहुंचा था युवक
जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि 27 अप्रैल को महाराष्ट्रा के नासिक से युवक प्रयागराज स्थिति कौंधियारा गांव में आया था. तभी युवक को जांच के बाद नैनी के फोर्ड स्कूल में भर्ती कर क्वारन्टाइन किया गया था. गुरुवार को देर शाम रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोटवा बनी के एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ युवक से पूछताछ करने के बाद उसके सम्पर्क में आने वाले लोगों को स्वास्थ्य निगरानी में रखा गया है.