उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माफिया अतीक अहमद के खिलाफ एक और चार्जशीट, अशरफ के संपत्ति की होगीं जांच - Ashraf

अहमदाबाद जेल में माफिया अतीक अहमद के खिलाफ एक और मुकदमे में चार्जशीट दाखिल की गई है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मुकदमे में अतीक के खिलाफ कोर्ट में आरोप पेश किया है. अतीक अहमद के साथ उसके छोटे भाई अशरफ की संपत्ति भी ईडी खंगालने की तैयारी में है.

माफिया अतीक अहमद
माफिया अतीक अहमद

By

Published : Apr 14, 2021, 1:25 AM IST

प्रयागराज: अहमदाबाद जेल में माफिया अतीक अहमद के खिलाफ एक और मुकदमे में चार्जशीट दाखिल हो गई है. प्रयागराज से खुल्दाबाद पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मुकदमे में अतीक के विरुद्ध कोर्ट में आरोप पेश किया है. इतना ही नहीं माफिया अतीक के साथ अशरफ की संपत्ति भी ईडी खंगालने की तैयारी में है.


माफिया पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है एक के बाद एक चल अचल संपत्ति पर पीडीए का बुल्डोजर चला है. वहीं अब अहमदाबाद जेल में माफिया अतीक अहमद के खिलाफ एक और मुकदमा में चार्जशीट दाखिल हो गई है. साथ ही इस मुकदमे में वारंट भी बनवाया गया है. पुलिस की इस कार्रवाई से माफिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

प्रवर्तन निदेशालय अहमदाबाद जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के साथ उसके छोटे भाई अशरफ की भी चल अचल संपत्ति खंगालेगी ताकि उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके ईडी के सूत्रों की माने तो अतीक और अशरफ के नाम पर कई राज्यों में संपत्ति मिलने का अंदेशा है. प्रयागराज के अलावा मुरादाबाद, दिल्ली, नोएडा, छत्तीसगढ़ और मुंबई में भी अतीक की संपत्ति के बारे में पता चला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details