प्रयागराज: जिले के कर्नलगंज थाने में दर्ज दुष्कर्म के आरोपी भाजपा नेता डॉक्टर श्याम द्विवेदी इस वक्त जेल में बंद हैं. जेल में बंद श्याम द्विवेदी के खिलाफ नैनी थाने में रंगदारी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है. सैम हिग्गिनबॉटम कृषि विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी रामाकांत दुबे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
तहरीर में जनसंपर्क अधिकारी ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता नेतागिरी का रौब दिखाते हुए अपने बम हमला कराकर मुकदमा दर्ज कराकर दबाव बनाया था. इसके बाद भाजपा नेता ने फिर विश्वविद्यालय के एक अधिकारी पर गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. पुलिस की जांच में बीजेपी नेता का आरोप झूठा साबित हुआ.