प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट अन्नपूर्णा भोजनालय अब प्रयागराज में कुछ दिनों में खुलने जा रहा है. इसके खुलने से अब कोई भी मिडिल क्लास या गरीब 10 रुपये में एक होटल का आनंद ले सकता है. उसको 10 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा. साथ ही एक होटल जैसी सुविधा भी मिलेगी. इसके अलावा लोग इस भोजनालय में तीन रुपये से लेकर पांच रुपये में नाश्ता कर सकेंगे. इसके लिए नगर निगम में एक अलग बिल्डिंग बनाई जा रही है.
प्रयागराज में खुल रहा अन्नपूर्णा भोजनालय, 10 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना - मेयर अभिलाषा गुप्ता
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अन्नपूर्णा भोजनालय खुलने जा रहा है. इस भोजनालय की खासियत यह है कि इसमें कोई व्यक्ति 10 रुपये में भरपेट खाना खा सकता है. अन्नपूर्णा भोजनालय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जा रहा है.
जानकारी देती प्रयागराज की मेयर अभिलासा गुप्ता.
अन्नपूर्णा भोजनालय भरेगा 10 रुपये में पेट
अन्नपूर्णा भोजनालय खोलने की हर शहर में योजना है. इसके खुलने में भले ही समय लग रहा है, लेकिन इसके खुल जाने के बाद अब कोई भी गरीब या मिडिल क्लास का व्यक्ति अपने परिवार के साथ 10 रुपये में भरपेट अच्छा भोजन कर सकता है. शहर की मेयर अभिलाषा गुप्ता का कहना है कि भोजनालय के खोलने का उद्देश्य किसी की कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए.