प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट में केसों की केवल वर्चुअल सुनवाई करने के निर्णय से नाराज वकीलों का क्रमिक अनशन लगातार जारी है. वर्चुअल सुनवाई का विरोध कर रहे वकीलों के प्रदर्शन व हाईकोर्ट परिसर में प्रवेश पर रोक को लेकर भारी फोर्स लगाई गई है. इसको लेकर वकीलों का विरोध और बढ़ता जा रहा है. वहीं, मंगलवार को काफी संख्या में वकीलों ने अनशन स्थल पर पहुंच कर इसका विरोध कर रहे बार के पूर्व पदाधिकारियों का प्रोत्साहन किया.
क्रमिक अनशन पर बैठे बार के पूर्व पदाधिकारी अभिषेक शुक्ल व संजीव सिंह ने कहा कि हाईकोर्ट में केवल वर्चुअल सुनवाई होगी. वकील इसका तब तक विरोध करेंगे, जब तक कि खुली अदालत में सुनवाई शुरू नहीं हो जाती. वहीं, चीफ जस्टिस ने आदेश दिया है कि हाईकोर्ट में सिर्फ वर्चुअल सुनवाई ही होगी और शारीरिक सुनवाई को पूरी तरीके से बंद कर दिया गया है.
अधिवक्ताओं को परिसर में जाने से रोक दिया गया है. इसके विरोध में अधिवक्ता विगत दो दिनों से क्रमिक अनशन कर रहा है. आज हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेन्द्र नाथ सिंह अपने समर्थकों के साथ आकर अभिषेक शुक्ला पूर्व संयुक्त सचिव प्रशासन एवं संजीव कुमार सिंह पूर्व सचिव लाइब्रेरी द्वारा चलाए जा रहे अनशन को अपना समर्थन प्रदान किया.