उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के 17वां दीक्षांत में राज्यपाल ने 23 शिक्षार्थियों को दिए स्वर्ण पदक

By

Published : Dec 19, 2022, 9:01 PM IST

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय (Rajarshi Tandon Open University) का 17वां दीक्षांत समारोह में फाफामऊ के सरस्वती कैंपस में संपन्न हुआ. इस दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्र छात्राओं पदक देकर उन्हें संबोधित किया.

स्वर्ण पदक दिए
स्वर्ण पदक दिए

प्रयागराजःउत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज (Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University Prayagraj) का 17वां दीक्षांत समारोह सोमवार को फाफामऊ के सरस्वती कैंपस में बने अटल प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ. इस दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलाधिपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विभिन्न विद्या शाखाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों को 23 स्वर्ण पदक प्रदान किये. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि हमारे जीवन में असली पदक वही है. जब हम अपनी शिक्षा से अपने देश और समाज को कुछ दे सकें और समाज उसको सीख कर आगे बढ़ें, असली मायने में जिंदगी का असली पदक वही है.

कुलपति सीमा सिंह (Vice Chancellor Seema Singh) ने सबसे पहले विश्वविद्यालय के द्वारा किए जा रहे शैक्षिक कार्यों का विवरण अपने संबोधन के दौरान दिया. इसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने संबोधन में छात्रों से कहा कि वह अपने जीवन में ऐसा कोई कार्य न करें. जिससे किसी को दुख पहुंचे. अगर ऐसा होता है, तो इसका मतलब यह है कि उसने शिक्षा नहीं प्राप्त की है. उन्होंने वर्ष 2023 में जी-20 की मेजबानी करने जा रहे भारत को लेकर कहा आज पूरा विश्व भारत की ओर देख रहा है. ऐसे में जी-20 की मेजबानी करना भारत के लिए गौरव की बात है. इसमें सबसे अधिक महत्वपूर्ण यह है कि हम इस आयोजन में अपनी भूमिका किस तरह से निभा सकते हैं. राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के छात्रों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने अंदर ऐसी अभिरुचि लाएं जिससे वह दूसरी भाषाओं को भी सीख सकें. ताकि बाहर से जब कोई मेहमान यहां पर आए तो उसे अपने यहां की भारत की संस्कृति और सभ्यता के बारे में बता सकें.

बता दें कि 17वां दीक्षांत समारोह में विभिन्न विद्या शाखाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले शिक्षार्थियों को 23 स्वर्ण पदक प्रदान किये गए. जिनमें 8 स्वर्ण पदक छात्रों तथा 15 स्वर्णपदक छात्राओं को दिए गए. दीक्षांत समारोह में सत्र दिसम्बर 2021 तथा जून 2022 की परीक्षा के सापेक्ष उत्तीर्ण लगभग 20 हजार शिक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी. जिसमें 12 हजार पुरूष तथा 8 हजार महिला शिक्षार्थी हैं.

यह भी पढ़ें-इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बवाल, सुरक्षाकर्मियों से झड़प के बाद छात्रों ने तोड़फोड़ कर लगाई आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details