हरिद्वार:अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में फंसे आनंद गिरि की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. बुधवार को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने आनंद गिरि के निर्माणाधीन आश्रम को सील कर दिया है. आरोप है कि ये आश्रम नियमों के विरुद्ध बनाया जा रहा था. प्राधिकरण पहले भी इस निर्माणाधीन आश्रम को सील कर चुका है.
आनंद गिरि का आश्रम हरिद्वार के गाजीवाली इलाके में है. बीते मई में भी हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने आश्रम के निर्माण को नियम विरुद्ध बताते हुए सील किया था. बावजूद इसके आनंद गिरि आश्रम का निर्माण कार्य कर रहे थे और हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण को इसकी जानकारी तक नहीं थी.
पढ़ें-साधु-संतों ने महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड लेटर को बताया फर्जी, कहा- वह सिर्फ हस्ताक्षर कर सकते थे
हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण को इसकी जानकारी उस समय लगी जब नरेंद्र गिरि की मौत मामले में यूपी पुलिस आनंद गिरी को गिरफ्तार करने उनसे आश्रण में पहुंची थी. इसके बाद प्राधिकरण की टीम हरकत में आई और आनंद गिरि के निर्माणाधीन आश्रम को दोबारा से सील कर दिया.