उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नरेंद्र गिरि आत्महत्या मामलाः आनंद गिरी की जमानत टली, अगली सुनवाई 18 अगस्त को - Mahant Narendra Giri suicide case

हाईकोर्ट में आनंद गिरि के जमानत मामले में सुनवाई टल गई है. अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी. शिकायतकर्ता ने कहा है कि वह एफआईआर वापस लेना चाहते है.

ETV BHARAT
नरेंद्र गिरि आत्महत्या मामला

By

Published : Aug 11, 2022, 4:04 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 9:54 PM IST

प्रयागराज:अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी आत्महत्या केस में आरोपी शिष्य आनंद गिरी की जमानत पर सुनवाई टल गई है. अगली सुनवाई 18 अगस्त को होगी. न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह जमानत अर्जी की सुनवाई कर रहे हैं. सीबीआई के अधिवक्ता संजय यादव ने कोर्ट से कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश बहस करेंगे.

सीबीआई के वकीलों को आज कोर्ट में पक्ष रखना था. याची की तरफ से बहस पूरी हो चुकी है.आनंद गिरि ने खुद को निर्दोष बताते हुए हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की है. शिकायतकर्ता महंत स्व. नरेंद्र गिरी के शिष्य अमर गिरी ने हलफनामा दाखिल कर कहा है कि वह एफआईआर पर बल नहीं देना चाहते,विचारण अदालत में हलफनामा दाखिल करेंगे कि केस वापस लिया जाए.

यह भी पढ़ें:नरेंद्र गिरि आत्महत्या मामलाः आरोपी शिष्य आनंद गिरि की जमानत पर सुनवाई जारी

उन्होंने कहा कि वे बड़े हनुमान मंदिर में थे. सूचना मिलने पर बाघंबरी गद्दी आये. उन्होंने केवल महाराज जी के शरीर पूरा होने की सूचना दी. एफआईआर पर कार्रवाई नहीं चाहते है. फिलहाल मामले में 18 अगस्त को बहस होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 11, 2022, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details