प्रयागराज: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को प्रयागराज दौरे पर आ रहे हैं. रामबाग स्थित सेवा समिति में वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विजय संकल्प जनसभा को संबोधित करेंगे. कुछ ही देर में अमित शाह प्रयागराज पहुंचने वाले हैं.
आज प्रयागराज में गरजेंगे अमित शाह, जनसभा को करेंगे संबोधित - लोकसभा चुनाव
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शाम 4:30 पर प्रयागराज के बहमौरी एयरपोर्ट पहुंचेगे. वहां से सीधे रामबाग स्थित सेवा समिति कार्यक्रम स्थल पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह दोनों लोकसभा प्रयागराज और फूलपुर के प्रत्याशियों को भारी मातों से जिताने के लिए कार्यताओं से अपील करेंगे.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रयागराज में दोनों लोकसभा क्षेत्र की प्रत्याशी केशरी देवी पटेल और रीता बहुगुणा के साथ जनसभा मे शामिल होंगे. जनसभा में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, डिप्टी सीएम केशव मौर्य और महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी भी उपस्थित रहेंगी.
अमित शाह शाम 4:30 पर बहमौरी एयरपोर्ट पहुंचेगे. वहां से सीधे रामबाग स्थित सेवा समिति कार्यक्रम स्थल पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह दोनों लोकसभा सीट से खड़े प्रत्याशियों को भारी मातों से जिताने के लिए कार्यताओं से अपील करेंगे. साथ ही साथ सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्याशी के साथ कदम से कदम मिलाकर प्रचार-प्रसार करने के लिए जोर भरेंगे. अमित शाह के आगमन को लेकर रामबाग स्थित सेवा समिति के चारों ओर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रयागराज पुलिस से लेकर लेकर केंद्रीय बल तक को तैनात किया गया है.