प्रयागराज: माघ में अमावस्या का अपना खास महत्व है. इस दिन संगम और गंगा में देवताओं का वास रहता है. इसलिए गंगा स्नान करना अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक फलदायी होता है. इस वर्ष मौनी अमावस्या का विशेष महत्व भी बताया जा रहा है, क्योंकि मौनी अमावस्या पर ग्रहों का संयोग ऐसा बना है जो इस दिन के महत्व को कई गुना बढ़ा रहा है.
साल भर पंचांग में कुछ ऐसी विशेष तिथियों का उल्लेख मिलता है, जिस पर स्नान, दान और पूजा आदि का विशेष महत्व होता है. इन्हीं में से एक है मौनी अमावस्या. हर साल माघ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या के रूप में पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है, साथ ही मौनी अमावस्या का इस वर्ष विशेष महत्व बताया जा रहा है आइए जानते है.
मौनी अमावस्या पर स्नान-दान का महत्व
मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में संगम में स्नान का विशेष महत्व शास्त्रों में बताया गया है. इस दिन यहां देव और पितरों का संगम होता है. शास्त्रों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि माघ के महीने में देवतागण प्रयागराज आकर अदृश्य रूप से संगम में स्नान करते हैं. वहीं, मौनी अमावस्या के दिन पितृगण पितृलोक से संगम में स्नान करने आते हैं और इस तरह देवता और पितरों का इस दिन संगम होता है. इस दिन किया गया जप, तप, ध्यान, स्नान, दान, यज्ञ, हवन कई गुना फल देता है.