प्रयागराज: तबलीगी जमात के लोगों की मदद करने के मामले में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रोफेसर के जेल जाने की सूचना मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रोफेसर मोहम्मद शाहिद को निलंबित कर दिया है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने निलंबन की सूचना जनपद के डीएम और एसएसपी को पत्र के माध्यम से दी है.
जमातियों की मदद करने के मामले में प्रोफेसर को किया गया था गिरफ्तार
बीते दिनों दिल्ली में आयोजित मकरज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मो. शाहिद शामिल हुए थे, इस बात को छुपाने और तबलीगी जमात के लोगों को पनाह देने की वजह से प्रोफेसर को गिरफ्तार किया गया है. प्रयागराज के शिवकुटी थाने में प्रोफेसर के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए प्रोफेसर को 21 मार्च को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था.