उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: पेट्रोल-डीजल के दामों की बढ़ोत्तरी के खिलाफ इविवि छात्र संघ का प्रदर्शन - protest against petrol prices

यूपी के प्रयागराज जिले में इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया. छात्र संघ का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते लोग परेशान हैं. वहीं अब लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है. जिसके कारण लोगों को दोहरी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

etv bharat
इ.वि.वि.छात्रसंघ ने पेट्रोल-डीजल के दामों की बढ़ोत्तरी के खिलाफ किया प्रदर्शन

By

Published : Jun 26, 2020, 3:39 PM IST

प्रयागराज:पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के खिलाफ अब छात्र संगठन भी सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं. इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के छात्रों ने आज केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ ने ठेला से कार को खींचकर स्लोगन लिखे पोस्टर लहराकर जमकर नारेबाजी की.

इ.वि.वि.छात्रसंघ ने पेट्रोल-डीजल के दामों की बढ़ोत्तरी के खिलाफ किया प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने के लिए लगाए नारे
प्रयागराज जिले में शुक्रवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रसंघ ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने पेट्रोल-डीजल की कीमत वापस लेने की मांग की.

जनता की काटी जा रही जेब
प्रदर्शन के दौरान छात्रसंघ के उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रसंघ के उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जनता गरीब है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर जनता की जेब काटी जा रही है. पेट्रोल-डीजल के दाम को बढ़ाकर सिर्फ पूंजीपतियों को फायदा हो रहा है. वर्तमान समय में कृषि कार्य हो रहे हैं, पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से इसका असर किसानों पर पड़ रहा है.

इसे पढ़ें- आकाशीय बिजली से यूपी में 25 लोगों की मौत, सीएम ने चार-चार लाख की मदद के दिए निर्देश


जनता पर पड़ रही दोहरी मार
प्रदर्शन के दौरान छात्र संघ ने आम लोगों की परेशानियों का भी मुद्दा उठाया. छात्र संघ का कहना है कि कोरोना वायरस के चलते लोग परेशान हैं. वहीं अब लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है. जिसके कारण लोगों को दोहरी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details