प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र, शिक्षा सेवा अभिकरण को प्रयागराज के बजाय लखनऊ में खोलने के प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं. छात्रों ने अधिवक्ताओं के बंद का समर्थन किया. मंगलवार को प्रयागराज पूरी तरह बंद रहा. हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने सभी से अपील की थी कि अपनी अपनी दुकानें बंद रखें.
प्रयागराज: विश्वविद्यालय के छात्रों ने किया अधिवक्ताओं का समर्थन, छोड़ी कक्षाएं - shutdown of advocates in prayagraj
यूपी के प्रयागराज में छात्रों ने अधिवक्ताओं के बंद का समर्थन किया. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने शिक्षा सेवा अभिकरण को प्रयागराज के बजाय लखनऊ में खोलने के प्रस्ताव का विरोध किया.
अधिवक्ताओं का कहना है कि स्कूल कालेज सहित अन्य संघठन भी इनके इस बंद में शामिल रहेंगे. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने सुबह से ही अपनी क्लास को छोड़ बंद में हिस्सा लिया.
इन छात्रों का कहना था कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र शिक्षा सेवा अभिकरण को प्रयागराज के बजाय लखनऊ में खोले जाने के प्रस्ताव का विरोध कर रहे है. छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय से एल एल बी पास करने वाले छात्र शिक्षा अभिकरणों से जुड़ने के साथ ही हाईकोर्ट में सम्बंधित विभागों की प्रैक्टिस करने जाते हैं.
इसे भई पढ़ें-प्रयागराज: हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं ने किया जमकर प्रर्दशन, सुरक्षा बल तैनात