उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: रूम रेंट माफी को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के प्रयागराज में रूम रेंट माफी के लिए इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ ने प्रदर्शन किया. छात्रों ने नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय
इलाहाबाद विश्वविद्यालय

By

Published : Jun 27, 2020, 7:26 AM IST

प्रयागराज: पूर्व निर्धारित रूम रेंट और हाउस टैक्स की माफी के लिए शुक्रवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों ने छात्रसंघ भवन पर प्रदर्शन किया. इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के आह्वान पर छात्रसंघ भवन पर छात्र एकत्रित हुए और अपनी मांगें रखीं. इस दौरान छात्रों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और मास्क पहने नजर आए.

छात्रसंघ भवन पर छात्रों ने किया प्रदर्शन.

छात्र अपनी मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय को रवाना हुए. बीच में ही पुलिस प्रशासन ने छात्रों के काफिले को रोक दिया. छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की. फिर जिला प्रशासन को रूम रेंट माफ करने के लिए ज्ञापन सौंपा.

मांगें पूरी नहीं हुई तो छात्र उतरेंगे रोड पर

इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगर प्रशासन जल्द से जल्द हमारी मांग पर गंभीरता से विचार नहीं करता है तो पीड़ित छात्रों के समूह को लेकर हम सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे. इसकी जिम्मेदार इलाहाबाद प्रशासन स्वयं होगा. छात्र नेता जितेंद्र धनराज ने कहा कि प्रशासन को बार-बार ज्ञापन सौंपने के बाद भी किसी प्रकार का कोई भी सकारात्मक निर्णय न आने से छात्र समुदाय हताश है.

समाजसेवी राकेश कुमार गौतम ने कहा कि सरकार द्वारा इस लॉकडाउन में हाउस टैक्स, बिजली-पानी के बिल भेजना निम्न वर्गीय परिवार के ऊपर बहुत बड़ा आर्थिक कुठाराघात है. सरकार जल्द से जल्द हाउस टैक्स व किराया माफी की ओर फैसला ले एवं दिशा निर्देश जारी करे.

ये भी पढ़ें:प्रयागराज: पेट्रोल-डीजल के दामों की बढ़ोत्तरी के खिलाफ इविवि छात्र संघ का प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details