प्रयागराज:यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सरगर्मी तेज है. ऐसे मेंराजनीति की नर्सरी कहे जाने वाले पूरब का ऑक्सफोर्ड इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) के छात्रों में भी चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह है. हो भी क्यों ना...इसी विश्वविद्यालय से राजनीति का ककहरा सीखकर कई प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति हुए हैं.
आगामी चुनाव में यहां के छात्रों पर सियासी पारा चढ़ना लाजमी है. ईटीवी भारत ने विश्वविद्यालय के छात्रों से बात की और यह जानने की कोशिश की कि आगामी चुनाव को लेकर वह क्या सोचते हैं औैर क्या कुछ उम्मीदें हैं उन्हें उम्मीदवारों से. इस सवाल पर छात्रों का कहना है कि वर्तमान सरकार ने छात्रों के हितों में काम नहीं किया. छात्रों का मेनिफेस्टो जो लेकर आएगा उसी पार्टी को वोट करेंगे.
तो मतलब साफ है कि छात्रों का वोट उसी पार्टी को जाएगा जो रोजगार, छात्रसंघ बहाली जैसे तमाम मुद्दों को लेकर मैदान में उतरेगी. छात्रों का कहना है कि वर्तमान सरकार जो कि केंद्र में और प्रदेश में है, लेकिन उसके बावजूद भी छात्रसंघ बहाली नहीं हो पाई. कई बार केंद्र से गुहार लगाने के बाद भी छात्रसंघ बहाल नहीं हो सका.