उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

JNU हिंसा को लेकर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात - इलाहाबाद यूनिवर्सिटी समाचार

JNU में हुए मारपीट और तोड़फोड़ के मद्देनजर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अलर्ट जारी कर दिया गया है. विश्वविद्यालय में सुरक्षा को लेकर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.

ETV BHARAT
प्रशासन अलर्ट

By

Published : Jan 6, 2020, 12:57 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 1:21 PM IST

प्रयागराज: लगभग 15 दिन के अवकाश के बाद सोमवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय खुल गया. हालांकि रविवार शाम जेएनयू में हुए मारपीट और तोड़फोड़ की घटना के बाद विश्वविद्यालय में अलर्ट जारी कर दिया गया है. विश्वविद्यालय में इस तरह की घटना न हो, इसके लिए विश्वविद्यालय के चारों तरफ सुरक्षा के मद्देनजर भारी मात्रा में फोर्स तैनात कर दी गई है.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अलर्ट.
  • सोमवार को शीतकालीन अवकाश के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय खुल गया.
  • रविवार शाम को जेएनयू में मारपीट के मद्देनजर विश्वविद्यालय प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है.
  • इलाहाबाद विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा छात्रसंघ से जुड़े सभी पदाधिकारियों और संगठनों से बातचीत भी की गई.
  • सोमवार को विश्वविद्यालय में सुरक्षा के मद्देनजर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है.
  • विश्वविद्यालय के चारों तरफ आरएफ और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है.
  • विश्वविद्यालय में प्रयागराज जनपद के अंदर विभिन्न थानों की फोर्स और सीओ को भी मौके पर लगाया गया है, जो विश्वविद्यालय पर नजर बनाए रखे हैं.
Last Updated : Jan 6, 2020, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details