प्रयागराज: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में बीए में दाखिले की राह देख रहे छात्रों के लिए नई कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है. यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से जारी की गई सूचना के मुताबिक चार जनवरी से बीए में अभ्यर्थियों का दाखिला शुरू होगा.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी द्वारा जारी की गई नई कट ऑफ लिस्ट के मुताबिक सामान्य कैटेगरी वाले 161, ओबीसी के 133, एससी के 100 और ईडब्ल्यूएस के 115 या उससे अधिक अंक तक के छात्रों का दाखिला होगा. इसके साथ ही एसटी वर्ग के सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए चार जनवरी को बुलाया गया है.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के बीए के प्रवेश कोआर्डिनेटर प्रोफेसर ऋषि कांत पांडे के मुताबिक नई मेरिट के अनुसार अभ्यर्थी चार जनवरी को प्रवेश लेने के लिए प्रवेश भवन पहुंचे. जहां छात्र सुबह 8 बजे से विकल्प चुनने के बाद उसी दिन शाम 5 बजे तक दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे. इसके बाद 5 जनवरी को सुबह 8 बजे से 9 बजे तक सीटों का आवंटन किया जाएगा और 9 बजे से शाम 4 बजे तक ऑनलाइन छात्र अपनी फीस जमा कर सकेंगे.