उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेएनयू घटना का असर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भी, छात्रों ने निकाला पैदल मार्च - छात्र संगठनों में विरोध प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जेनएयू में हुई हिंसा के विरोध में छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. विभिन्न छात्र संगठनों के पदाधिकारियों ने विश्विद्यालय कैंपस पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. एनएसयूआई और समाजवादी छात्र सभा के छात्रों ने इसके पीछे केन्द्र सरकार की साजिश बताई.

etv bharat
जेएनयू की घटना पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन.

By

Published : Jan 6, 2020, 5:33 PM IST

Updated : Jan 6, 2020, 6:16 PM IST

प्रयागराज: जेएनयू की घटना के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय में विभिन्न छात्र संघ के पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालय कैंपस में विरोध प्रदर्शन और पैदल मार्च निकाला. छात्र संगठनों ने जेएनयू की घटना को निंदनीय बताया और इस घटना के पीछे केंद्र सरकार को दोषी ठहराया है. वहीं विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र पदाधिकारियों ने जेएनयू की घटना को वामपंथ की साजिश बताया.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रदर्शन.
छात्र संगठनों ने किया प्रदर्शन

जेएनयू की घटना को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सुबह से ही तनाव का माहौल बना हुआ था. दोपहर बाद विभिन्न छात्र संगठनों के पदाधिकारी कैंपस पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे. विरोध प्रदर्शन में वामपंथी, समाजवादी युवजन सभा और एनएसयूआई के छात्र पदाधिकारी शामिल थे.

एनएसयूआई और समाजवादी युवजन सभा छात्र संगठनों का कहना था कि इसके पीछे केंद्र सरकार की साजिश है. विरोध प्रदर्शन करने के उपरांत इन सभी छात्र संगठनों के पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालय कैंपस में निकल कर पैदल मार्च निकाला और नारेबाजी की.

इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: मुलायम से मिलीं राज्यपाल, दी नववर्ष की बधाई और जाना सेहत का हाल

एबीवीपी ने घटना के पीछे बताया वामपंथ का हाथ

विश्वविद्यालय कैंपस में पहुंचे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र पदाधिकारियों ने चल रहे विरोध प्रदर्शन को निराधार बताया और जेएनयू की घटना के पीछे वामपंथ की साजिश बताई. साथ पदाधिकारियों का कहना था कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा से छात्र हितों के लिए लड़ाई लड़ती आ रही है और वहां पर भी छात्र हित के लिए उनके साथ लड़ाई लड़ रही थी.

Last Updated : Jan 6, 2020, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details