प्रयागराजःइलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में पिछले दिनों हुई हिंसा की घटनाओं को देखते हुए कैंपस में पहचान पत्र की जांच का अभियान चलाया जाएगा.आने वाले दिनों में विश्वविद्यालय के सभी कैंपस के डीन आईकार्ड की जांच करेंगे. बिना आईकार्ड के कैंपस में किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही कैंपस के अंदर भी छात्रों के पहचान पत्र की जांच की जाएगी. इतना ही नहीं कैंपस में आने वाले वाहनों के लिए पास भी जारी किया जाएगा. जिसमें शिक्षक और प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों के वाहनों के प्रवेश के लिए पास जारी किया जाएगा.
Allahabad Central University कैंपस में आईकार्ड की होगी जांच, बाहरी लोगों का रुकेगा प्रवेश
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (Allahabad Central University) के कैंपस में हिंसा की घटनाओं को देखते हुए डीन छात्रों के आईकार्ड की जांच करेंगे. आईकार्ड न होने पर छात्रों को कैंपस प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
कैंपस में चलेगा आईकार्ड चेकिंग अभियान
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की पीआरओ प्रो. जया कपूर का कहना है कि विश्वविद्यालय में इस वक्त सभी क्लासेज चल रही हैं. विश्वविद्यालय में अभियान चलाकर अब छात्रों का आईकार्ड चेक किया जाएगा. इस दौरान बाहरी लोगों का कैंपस में प्रवेश रोकने के लिये आईकार्ड चेक करने का अभियान चलाया जाएगा. छात्रों को पहले से ही सूचना दे दी गयी है कि कैंपस में पहचान पत्र लेकर आएं. जिससे कि किसी भी वक्त कैंपस में आईकार्ड की जांच की जाए तो उनके पास आईकार्ड मौजूद रहे. इसके साथ ही विश्वविद्यालय में सिर्फ उन्हीं वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा, जिसके पास वाहन पास रहेगा. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से विश्वविद्यालय के शिक्षकों कर्मचारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों के लिए पास जारी किया जाएगा. जिससे सिर्फ कैंपस में सिर्फ पासधारी वाहनों को ही अंदर एंट्री मिलेगी. बिना पास वाले वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क करना होगा.
छात्रों ने किया फैसले का स्वागत
विश्वविद्यालय में आईकार्ड चेक करने के अभियान की शुरुआत किये जाने के फैसले का छात्रों ने स्वागत किया है. छात्र आशुतोष द्विवेदी का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन निरंतर अभियान चलाकर आईकार्ड चेक करेंगे. इससे कैंपस में आने वाले बाहरी लोगों पर लगाम लगेगी. क्योंकि अभी कैंपस में बहुत से बाहरी व असामाजिक किस्म के लोग आते रहते हैं. जिनकी वजह से कई बार कैंपस का माहौल भी खराब हो जाता है. इस वजह से आए दिन छात्रों के साथ मारपीट जैसी घटनाएं भी होती रहती हैं. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से आईकार्ड चेक करने का अभियान शुरू किए जाने से कैंपस में बाहरी लोगों के प्रवेश में कमी आएगी. जिसका सीधा फायदा छात्रों को मिलेगा और कैंपस में पढ़ाई का माहौल बनेगा.
यह भी पढ़ें-इलाहाबाद हाईकोर्ट ने असिस्टेंट प्रोफेसर का परिणाम संशोधित करने पर आयोग से जवाब तलब