उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह के खिलाफ इलाहाबाद विवि. ने जारी किया नोटिस

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह के खिलाफ नोटिस जारी किया है. इसमें ऋचा सिंह से मेस, पानी और बिजली का बकाया राशि का भुगतान करने के लिए कहा गया है.

etv bharat
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह.

By

Published : Dec 13, 2019, 6:01 PM IST

प्रयागराज:इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह के खिलाफ विश्वविद्यालय प्रशासन ने नोटिस जारी किया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने मेस, पानी और बिजली की बकाया राशि का भुगतान जल्द से जल्द करने के लिए कहा है.

जानकारी देते चीफ प्रॉक्टर.

जून 2018 में लीगल टर्म हुआ था खत्म
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर राम सेवक दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि शोध छात्रा और विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह का जून 2018 को महिला छात्रावास में रहने का लीगल टर्म खत्म हो गया था, तबसे ऋचा सिंह अवैध रूप से महिला छात्रावास में रह रही थी.

ये भी पढ़ें: महिला आयोग ने इविवि के महिला हॉस्टल का किया निरीक्षण, कहा- लड़कियां नहीं हैं सुरक्षित

चार बार नोटिस देने के बावजूद ऋचा सिंह ने कमरा नहीं खाली किया था, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने उच्च न्यायालय के आदेशानुसार ऋचा सिंह को कमरा खाली करने को लेकर फिर से नोटिस जारी करते हुए जवाब भी मांगा. इसके बाद ऋचा सिंह ने विश्वविद्यालय प्रशासन को नोटिस का जवाब न देकर महिला छात्रावास का कमरा खाली कर दिया.

बकाया राशि के भुगतान को लेकर दी गई नोटिस
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर राम सेवक दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी लंबे समय से अवैध रूप से रह रही ऋचा सिंह को एक और नोटिस दिया गया है, जिसमें यह लिखा गया है कि छात्रावास के शुल्क के साथ ही बिजली, पानी और मेस का जो भी शुल्क बकाया है, उसे तत्काल रूप से जमा किया जाए. जिससे उनकी शोध अवदि के विस्तार के विषय में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जो कुलपति से अनुशंसा रोकी गई है, उसे तत्काल रूप से आगे भेजा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details