प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश परीक्षा आज 26 सितंबर से शुरू हो रही है, जो अगले माह 5 अक्टूबर तक चलेगी. विश्वविद्यालय व संघटक कॉलेज में प्रवेश के लिए जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम में सत्र 2020- 21 के लिए संयुक्त शोध परीक्षा (क्रेट) को शामिल नहीं किया गया है. इसका कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा. इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा 11 जिलों के 104 केंद्रों पर होगी. इसमें 58 ऑफलाइन और 46 ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के द्वारा उत्तर प्रदेश में जिन जिलों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उसमें प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, झांसी, गोरखपुर, कानपुर शामिल है. जबकि पटना, नई दिल्ली,ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं बेंगलुरु, कोलकाता, और तिरुवंतपुरम में ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली सुबह के 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित होगी. जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम के अनुरूप 26 सितंबर को सुबह 9:30 बजे से बीएससी गणित और दोपहर 2:00 बजे से बीकॉम और बीएससी होम साइंस की प्रवेश परीक्षा होगी.