उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाहाबाद विश्वविद्यालय व संघटक कॉलेज की प्रवेश परीक्षा आज से शुरू - प्रयागराज खबर

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय समेत संघटक कॉलेजों में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा शनिवार यानि 26 सितंबर से शुरू होगी. विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा 11 जिलों के 104 केंद्रों पर होगी. इसमें 58 ऑफलाइन और 46 ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय व संघटक कॉलेज की प्रवेश परीक्षा आज से शुरू
इलाहाबाद विश्वविद्यालय व संघटक कॉलेज की प्रवेश परीक्षा आज से शुरू

By

Published : Sep 26, 2020, 8:57 AM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश परीक्षा आज 26 सितंबर से शुरू हो रही है, जो अगले माह 5 अक्टूबर तक चलेगी. विश्वविद्यालय व संघटक कॉलेज में प्रवेश के लिए जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम में सत्र 2020- 21 के लिए संयुक्त शोध परीक्षा (क्रेट) को शामिल नहीं किया गया है. इसका कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा. इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा 11 जिलों के 104 केंद्रों पर होगी. इसमें 58 ऑफलाइन और 46 ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के द्वारा उत्तर प्रदेश में जिन जिलों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है, उसमें प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी, झांसी, गोरखपुर, कानपुर शामिल है. जबकि पटना, नई दिल्ली,ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं बेंगलुरु, कोलकाता, और तिरुवंतपुरम में ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली सुबह के 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक आयोजित होगी. जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम के अनुरूप 26 सितंबर को सुबह 9:30 बजे से बीएससी गणित और दोपहर 2:00 बजे से बीकॉम और बीएससी होम साइंस की प्रवेश परीक्षा होगी.

27 सितंबर को पहली पाली में बीए बीएफ, बीपीए और दूसरी पाली में बीए एलएलबी की प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी. 29 सितंबर को दूसरी पाली में एलएलबी 3 वर्षीय पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा होगी. 30 सितंबर को पहली पाली में पीजीएटी-1 व दूसरी पाली में एलएलएम और एम काम के लिए परीक्षा होगी.

प्रवेश परीक्षा निदेशक प्रोफेसर प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार परीक्षा केंद्र संक्रमण को देखते हुए अधिक बनाए गए हैं. साथ ही ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के जल्द ही परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे. इस बार होने वाली प्रवेश परीक्षा में कुल विभिन्न पाठ्यक्रमों के एक लाख 30 हजार 686 प्रवेश सारथी परीक्षा दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details