प्रयागराज: कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने 21 सितंबर से प्रवेश परीक्षा शुरू करने का निर्णय लिया है. प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. केंद्रीय विश्वविद्यालय के समेत सभी संघटक महाविद्यालयों की परीक्षा कराई जाएगी. कार्यवाहक कुलपति आरआर तिवारी ने बताया कि अगर किन्हीं कारणों से परीक्षा स्थगित होती है, तो केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से अनुमति लेकर मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों को प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
कार्यवाहक कुलपति आरआर तिवारी ने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 17 अगस्त से नया सत्र शुरू होगा. इसके साथ ही नवप्रवेशी छात्रों का सत्र अक्टूबर माह से शुरू होगा. साथ ही विश्वविद्यालय में बचे अंतिम वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं भी सितंबर माह में कराई जाएगी. अगर कोरोना संक्रमण का प्रभाव लगातार बढ़ता रहा तो अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को भी पिछले सेमेस्टर के आधार पर अंक देकर पास कर दिया जाएगा.