उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो दशक बाद हो रहा इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह, तैयारियां पूरी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दो दशक बाद 5 सितम्बर को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा. दीक्षांत समारोह के दिन विश्वविद्यालय में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम होंगे.

दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरी,

By

Published : Sep 3, 2019, 8:12 AM IST

प्रयागराज:दो दशक बाद होने वाला इलाहाबाद विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह शिक्षक दिवस को होगा. इसकी तैयारियां पूरी हो गई हैं. समारोह के दिन पूरे विश्वविद्यालय में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम होंगे. समारोह के दौरान पूरे विश्वविद्यालय को चारों तरफ से सील किया जाएगा. प्रवेश के लिए दो द्वार होंगे. यह जानकारी आयोजन समिति के प्रो. आरके सिंह द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान दी गई.

दीक्षांत समारोह की जानकारी देते आयोजन समिति के अध्यक्ष.

इसे भी पढ़ें- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों की रैगिंग, 7 स्टूडेंट्स निलंबित

यह हैं अतिथि
दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी होंगे. पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और विधानसभा स्पीकर केशरी नाथ त्रिपाठी और उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे. इन दोनों लोगों को मानद उपाधि प्रदान की जाएगी.

निकाली जाएगी पोस्ट कन्वोकेशन मैगजीन
विश्वविद्यालय में दो दशक बाद होने वाले दीक्षांत समारोह को विश्विद्यालय ट्रायल रन मान रहा है. इसलिए आयोजन को लेकर हो रही एक तैयारी का लेखा-जोखा तैयार कर एक मैगजीन प्रकाशित करेगा. इससे अगले दीक्षांत समारोह के लिए की जाने वाली तैयारी में मदद ली जा सके.

सुरक्षा के मद्देनजर यूनियन गेट को सील कर दिया जाएगा और प्रवेश मार्गों पर बैरिकेडिंग की जाएगी. प्रेस वार्ता के दौरान विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रो. राम सेवक दुबे ने छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर धरना दे रहे छात्रों से अपील की है कि वह पांच दिनों तक विश्वविद्यालय कैंपस से दूर रहें.

5 सितम्बर को आयोजित होने वाला दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के सीनेट हाल में दस बजे से 12 बजकर 15 मिनट तक चलेगा. इसमें मेधावी छात्रों को छह चांसलर मेडल और 113 विश्विद्यालय मेडल 63 छात्रों को दिए जाएंगे. इसमें 181 छात्रों को पीएचडी डिग्री दी जाएगी, जिसका रिहर्सल तीन सितंबर को होगा. शिक्षक दिवस के दिन आयोजित होने वाले इस समारोह को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन में खासा उत्साह है. समारोह के दौरान कोई चूक न हो इसके लिये सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान दिया गया है. कार्यक्रम में आने वाले सभी वीआईपी और विश्वविद्यालय के शिक्षक पास लगे चार पहिया वाहनों से लाइब्रेरी गेट की ओर से प्रवेश करेंगे, जबकि केपीयूसी गेट से मेडल पदकधारी व अतिथि प्रवेश करेंगे.
-प्रो. आरके सिंह, अध्यक्ष, आयोजन समिति

ABOUT THE AUTHOR

...view details