प्रयागराजःइलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन पर छात्रसंघ बहाली समेत विभिन्न सूत्रीय मांगों को लेकर छात्रसंघ पदाधिकारियों का चल रहा धरना शनिवार को 179वें दिन भी जारी रहा. समाजवादी छात्रसभा के नेतृत्व में चल रहे इस धरने का नेतृत्व आज छात्रनेता अजय यादव सम्राट की अगुआई में जारी रहा. धरने पर बैठे छात्र नेताओं ने कहा कि विश्वश्विद्यालय की कुलपति को प्रोटोकाल का ज्ञान नहीं है.
कुलपति का ऑडियो क्लिप वायरल
अनशन स्थल पर बैठे छात्र संघ पदाधकारियों ने उस ऑडियो क्लिप पर चर्चा की जो इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की कुलपति उद्बोधन की है, जिसमें 12 जनवरी को विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में शिक्षकों को उद्बोधन किया गया था. अनशन स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता गुड्डू और वरिष्ठ छात्र नेता जिया कोनैन रिजवी ने कहा कि आश्चर्यजनक है कि किसी शिक्षक ने उनका यह उद्बोधन रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया. इससे यह पता चलता है कि शिक्षक और कुलपति के बीच विश्वास का रिश्ता नहीं है.
कुलपति को प्रोटोकॉल का ज्ञान नहीं
छात्रों ने कहा कि यह बहुत चिंता का विषय है इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय का कुलपति कमिश्नर से मिलने उसके आवास पर जाना चाहती हैं इससे यह निष्कर्ष निकलता है कि कुलपति महोदय को अपने प्रोटोकॉल का ज्ञान नहीं है क्योंकि किसी भी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रोटोकॉल माननीय राज्यपाल के समकक्ष होता है. उन्हें कमिश्नर के आवास पर मिलने नहीं जाना चाहिए बल्कि कमिश्नर को कुलपति के कार्यालय पर आना चाहिए. छात्रों का कहना है कि कमिश्नर को कुलपति महोदय सर कह के संबोधित कर रही हैं.
छात्रसंघ बहाली की मांग
छात्रसंघ पदाधिकारियों ने कहा कि यह अलोकतांत्रिक और अपमानजनक है की कुलपति महोदया जनतांत्रिक अभिव्यक्ति को पथभ्रष्ट होना कह रही हैं. युवा शक्ति का न उन्हें कोई ज्ञान है,न उनके पास कोई रोड मैप है और न ही प्रशासनिक क्षमता. इस दौरान छात्रों ने विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली की भी चर्चा की. इस मौके पर छात्र नेता राहुल पटेल, मो. मुबाशीर् हारून, नवनीत यादव, मो. जैद, मसूद अंसारी, आनंद सांसद, मो. सलमान, प्रकाश सिंह, चंदन चौधरी, मो. ओबादा, सुजीत मल्ल, आकाश यादव, मयंक प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे.