उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निष्कासित छात्रों के इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश पर रोक - इलाहाबाद विश्वविद्यालय समाचार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में छात्रसंघ बहाली को लेकर छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी प्रदर्शन को लेकर कई छात्रों को निष्कासित कर दिया गया. इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनका प्रवेश कैम्पस में वर्जित कर दिया है.

विश्वविद्यालय की बढ़ाई गई सुरक्षा

By

Published : Oct 16, 2019, 12:26 PM IST

प्रयागराज : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आज से छात्र परिषद चुनाव का नामांकन शुरू हो जाएगा. परिषद चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. छात्रसंघ बहाली को लेकर किये गए उपद्रव को ध्यान में रखकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है. विश्वविद्यालय ने निष्कासित और ब्लैकलिस्टेड छात्रों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी है.

निष्कासित छात्रों का नहीं होगा विश्वविद्यालय में प्रवेश.
  • आज से विश्वविद्यालय में छात्र परिषद चुनाव का नामांकन शुरु हो रहा है.
  • इसी के मध्येनजर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काफी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है.
  • इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने ब्लैकलिस्टेड व निष्कासित छात्रों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.
  • उनकी फोटो को विश्वविद्यालय के सभी गेटों के बाहर लगाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें - प्रयागराज: छात्र परिषद का विरोध कर रहे स्टूडेंट्स और पुलिस के बीच हुई झड़प

पहचान पत्र देखकर होगी कैंपस में इंट्री
चीफ प्रॉक्टर रामसेवक दुबे ने बताया कि जिस तरह से लगातार कुछ उपद्रवियों छात्रों के द्वारा विश्वविद्यालय का माहौल खराब किया जा रहा है. उसको ध्यान में रखते हुए अब बिना पहचान पत्र के कोई भी छात्र क्लास में प्रवेश नही कर सकेंगे. छात्र परिषद नामांकन से लेकर चुनाव तक सभी छात्रों को पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details