प्रयागराज : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आज से छात्र परिषद चुनाव का नामांकन शुरू हो जाएगा. परिषद चुनाव को लेकर विश्वविद्यालय परिसर में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. छात्रसंघ बहाली को लेकर किये गए उपद्रव को ध्यान में रखकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है. विश्वविद्यालय ने निष्कासित और ब्लैकलिस्टेड छात्रों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी है.
- आज से विश्वविद्यालय में छात्र परिषद चुनाव का नामांकन शुरु हो रहा है.
- इसी के मध्येनजर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए काफी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है.
- इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने ब्लैकलिस्टेड व निष्कासित छात्रों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.
- उनकी फोटो को विश्वविद्यालय के सभी गेटों के बाहर लगाई जाएगी.