उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज : पूर्व सांसद अतीक अहमद के ड्राइवर मक्खी की अग्रिम जमानत मंजूर - धूमनगंज थाने में मुकदमा

जेल में बंद पूर्व सांसद अतीक अहमद सहित पांच लोगों के खिलाफ 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगने समेत कई गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं इस मामले में अतीक अहमद के ड्राइवर मो. उमर उर्फ मक्खी को कोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी है.

जमानत शर्तों का पालन करने का निर्देश.
जमानत शर्तों का पालन करने का निर्देश.

By

Published : Nov 28, 2020, 4:14 AM IST

प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में माफिया अतीक अहमद के ड्राइवर मो. उमर उर्फ मक्खी की अग्रिम जमानत मंजूर कर ली है. यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने दिया है. अतीक अहमद सहित पांच लोगों के खिलाफ मो. जैद ने धूमनगंज थाने में पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने, पुराने मुकदमे को वापस लेने के लिए दबाव बनाने और धमकाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

इस मामले में अतीक अहमद के ड्राइवर मो. उमर उर्फ मक्खी ने गिरफ़्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की थी. मक्खी को आशंका थी कि उसे किसी भी समय गिरफ्तार किया जा सकता है. हालांकि कोर्ट ने अग्रिम जमानत मंजूर करते हुए मक्खी को जमानत शर्तों का पालन करने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details