प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दुष्कर्म के मामले में घोसी से बसपा सांसद अतुल राय की द्वितीय जमानत अर्जी खारिज कर दी है. कोर्ट ने कहा कि मामले की गंभीरता, गवाहों के बयान और केस के ट्रायल की स्थिति को देखते हुए आरोपी को जमानत पर रिहा किए जाने का कोई आधार नहीं है. यह आदेश न्यायमूर्ति ओमप्रकाश दिया है.
सांसद की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता जीएस चतुर्वेदी का कहना था कि याची के खिलाफ राजनीतिक रंजिश के कारण दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया है. इससे पहले प्रथम जमानत प्रार्थनापत्र खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा था कि अभी पीड़िता सहित कई गवाहों के बयान दर्ज नहीं हुए हैं, लेकिन अब पीड़िता और सभी महत्वपूर्ण गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं. वकील ने कहा कि " अतुल राय को पीड़िता, अंगद राय और सत्यम प्रकाश ने साजिश करके फंसाया है, ताकि वह घोसी सीट से चुनाव न लड़ सकें.