प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बांदा के बेहरू थाना क्षेत्र में 18 साल पहले हुई एक सुरेश नामक शख्स की हत्या के चारों अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा के खिलाफ अपील खारिज कर दी है. हालांकि, कोर्ट ने उन्हें आयुध अधिनियम के तहत सुनाई गई सजा से बरी कर दिया है.
यह फैसला न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता और न्यायमूर्ति ओमप्रकाश सिंह की खंड पीठ ने मकरंद सिंह व अन्य की सजा के खिलाफ अपील पर दिया है.
मालूम हो कि वीरेंद्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6 अक्टूबर 2003 को शाम 6 बजे वह अपने पुत्र सुरेश सिंह व सुधर सिंह सहित कुछ अन्य लोगों के साथ गांव की ओर वापस लौट रहा था. पुलिया के पास पहले से घात लगाए बैठे मकरंद सिंह, रामजीत सिंह, रामकप्तान सिंह और ऋषिकेस सिंह अचानक सामने आ गए. सभी के हाथों में राइफल, बंदूक और तमंचा जैसे असलहे थे. चारों ने एक साथ सुरेश पर गोलियां दागनी शुरू कर दी. जिससे सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई. उसे सात गोलियां लगीं. इसके बाद अभियुक्तगण मौके से भाग गए.