उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निठारी कांड के दोषियों की सजा के खिलाफ दाखिल याचिका की सुनवाई करेगी दूसरी पीठ

निठारी कांड मामले में कोली और पंढेर को मिली फांसी की सजा के खिलाफ दाखिल अपीलों की हाई कोर्ट की दूसरी पीठ सुनवाई करेंगी. हाईकोर्ट ने मामले को अन्य खंडपीड में पेश करने के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 29, 2022, 7:45 PM IST

प्रयागराज: गाजियाबाद के चर्चित निठारी कांड में सुरिंदर कोली व मनिंदर सिंह पंढेर को मिली फांसी की सजा के खिलाफ दाखिल अपीलों पर हाई कोर्ट की दूसरी पीठ सुनवाई करेंगी. सोमवार को अपीलों पर उनके अधिवक्ता की गैर मौजूदगी के कारण सुनवाई नहीं हो सकी. न्यायमूर्ति मनोज मिश्र और न्यायमूर्ति समीर जैन की खंडपीठ ने अपीलों को अन्य खंडपीठ के समक्ष पेश करने का निर्देश दिया है.

सीबीआई कोर्ट गाजियाबाद ने दोनों को लगभग एक दर्जन मामलों में फांसी की सजा सुनाई है. इस सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में कुल 13 अपीलें दाखिल है. सीबीआई के वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश ने बताया कि अपीलार्थी के अधिवक्ता ने लगातार तीसरी बार सुनवाई स्थगित करने की प्रार्थना की है. इस पर कोर्ट ने अपीलों को सक्षम क्षेत्राधिकार वाली पीठ के समक्ष पेश करने का निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें-ज्ञानवापी की तरह मथुरा में भी होगा वीडियोग्राफी सर्वे, HC का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details