प्रयागराज: गाजियाबाद के चर्चित निठारी कांड में सुरिंदर कोली व मनिंदर सिंह पंढेर को मिली फांसी की सजा के खिलाफ दाखिल अपीलों पर हाई कोर्ट की दूसरी पीठ सुनवाई करेंगी. सोमवार को अपीलों पर उनके अधिवक्ता की गैर मौजूदगी के कारण सुनवाई नहीं हो सकी. न्यायमूर्ति मनोज मिश्र और न्यायमूर्ति समीर जैन की खंडपीठ ने अपीलों को अन्य खंडपीठ के समक्ष पेश करने का निर्देश दिया है.
निठारी कांड के दोषियों की सजा के खिलाफ दाखिल याचिका की सुनवाई करेगी दूसरी पीठ - मनिंदर सिंह पंढेर को मिली फांसी की सजा
निठारी कांड मामले में कोली और पंढेर को मिली फांसी की सजा के खिलाफ दाखिल अपीलों की हाई कोर्ट की दूसरी पीठ सुनवाई करेंगी. हाईकोर्ट ने मामले को अन्य खंडपीड में पेश करने के निर्देश दिए हैं.
Etv Bharat
सीबीआई कोर्ट गाजियाबाद ने दोनों को लगभग एक दर्जन मामलों में फांसी की सजा सुनाई है. इस सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में कुल 13 अपीलें दाखिल है. सीबीआई के वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश ने बताया कि अपीलार्थी के अधिवक्ता ने लगातार तीसरी बार सुनवाई स्थगित करने की प्रार्थना की है. इस पर कोर्ट ने अपीलों को सक्षम क्षेत्राधिकार वाली पीठ के समक्ष पेश करने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें-ज्ञानवापी की तरह मथुरा में भी होगा वीडियोग्राफी सर्वे, HC का आदेश