उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी दफ्तरों सहित अन्य जगहों पर बढ़ती आग की घटनाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान - यूपी में सरकारी कार्यालयों में आग लगने की घटनाएं

इलाहाबाद हाईकोर्ट (allahabad high court) ने सरकारी, गैर सरकारी सहित अन्य जगहों पर बढ़ रहीं आग की घटनाओं पर स्वयं संज्ञान लिया है. हाईकोर्ट ने पूछा है कि व्यवस्था में कहां चूक हो रहा है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट

By

Published : Sep 8, 2022, 8:28 AM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट (allahabad high court) ने महाधिवक्ता दफ्तर, मेडिकल कॉलेज और अन्य सरकारी, गैर सरकारी भवनों में बढ़ रहीं आग लगने की घटनाओं पर बुधवार को स्वत: संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका कायम की. यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल एवं न्यायमूर्ति जेजे मुनीर की खंडपीठ ने अखबारों में प्रकाशित आग की घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए दिया.

इलाहाबाद हाईकोर्ट (allahabad high court) ने मुख्य स्थायी अधिवक्ता केआर सिंह, अधिवक्ता अमित सक्सेना व आशीष सिंह से अगली सुनवाई पर सहयोग करने को कहा है. हाईकोर्ट ने कहा कि आग लगने की बढ़ रहीं घटनाएं चिंताजनक हैं. ऐसा क्यों हो रहा है, इसकी तह में जाना जरूरी है. तभी इसका निदान संभव हो सकेगा. हाईकोर्ट ने जनहित याचिका पर 21 सितंबर को सुनवाई करने का निर्देश देते हुए उक्त अधिवक्ताओं से उस दिन मामले पर अपना पक्ष रखते हुए अदालत का सहयोग करने को कहा है.

यह भी पढ़ें:महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में आनंद गिरि की जमानत पर HC का फैसला सुरक्षित

इलाहाबाद हाईकोर्ट (allahabad high court) ने कहा कि हाल ही में महाधिवक्ता दफ्तर में भयंकर आग लगने से काफी सरकारी रिकॉर्ड जल गए. मेडिकल कॉलेज के ऑपरेशन थिएटर में भी पिछले दिनों आग लगी, जिससे काफी नुकसान हुआ. ऐसा लगता है कि कहीं न कहीं व्यवस्था में चूक है, जिसका निदान जरूरी है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details