प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के अधीनस्थ अदालतों के 11 न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. इनमें से 10 अधिकारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति तो एक को निलंबित किया गया है. दरअसल, शुक्रवार को हुई हाईकोर्ट की फुलकोर्ट में स्क्रीनिंग कमेटी की रिपोर्ट पर विचार किया गया और कार्रवाई करने का फैसला लिया गया है.
इसे भी पढ़ें-UPTET पेपर लीक मामले पर वरुण गांधी का ट्वीट, कहा- छोटी मछलियों पर कार्रवाई से नहीं चलेगा काम
सूत्र बताते हैं कि इन न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ शिकायतों की जांच की गई और स्क्रीनिंग कमेटी ने रिपोर्ट पेश की. जिन न्यायिक अधिकारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति लेने का फैसला किया गया है.
उनमें पीयूष वर्मा एससीजेएम कानपुर, प्रवीण सोनकर एडीजे हमीरपुर, अनिल कुमार द्वितीय एडीजे लखीमपुर, अनिल कुमार यादव एडीजे वाराणसी, रमेश कुमार यादव एडीजे कौशांबी, प्रीति श्रीवास्तव एडीजे गोरखपुर, शोभनाथ सिंह सिविल जज सीनियर डिवीजन मुरादाबाद, बसंत जाटव सिविल जज सीनियर डिवीजन बुलंदशहर, नरेन्द्र सिंह एमएसीटी चित्रकूट, श्याम कुमार एडीजे फिरोजाबाद, शामिल हैं. प्रह्लाद टंडन एडीजे को निलंबित कर दिया गया है.