उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट ने SC को OBC घोषित करने के मामले में सरकार से किया जवाब-तलब - declaring Biar caste as OBC

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अनुसूचित जनजाति को ओबीसी घोषित करने की मांग वाली याचिका पर सरकार से जवाब-तलब किया है.

etv bharat
इलाहाबाद हाइकोर्ट

By

Published : Oct 11, 2022, 10:39 PM IST

प्रयागराजःइलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश की बियार जाति को अनुसूचित जनजाति की बजाय पिछड़ी जाति में शामिल करने के
खिलाफ दायर याचिका पर केंद्र व राज्य सरकार से 4 सप्ताह में जवाब मांगा है. यह आदेश न्यायमूर्ति मनोज मिश्र एवं न्यायमूर्ति विकास बुधवार की खंडपीठ ने दिनेश कुमार बियार की याचिका पर दिया है.

याचिका में उत्तर प्रदेश में भी बियार जाति को अनुसूचित जनजाति घोषित करने की मांग की गई है. कोर्ट ने मुद्दे को विचारणीय माना है. कोर्ट ने सरकार से पूछा था कि न्यायालय ऐसा आदेश कर सकता है या नहीं. निश्चित जानकारी न मिलने पर कोर्ट ने जवाबी हलफनामा मांगा है. याचिका के अनुसार, 20 सितंबर 1951 की अधिसूचना में बियार जाति को विंध्य प्रदेश में अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिया गया था. राज्य पुनर्गठन कानून 1956 के तहत विंध्य प्रदेश बंटकर कई राज्यों में शामिल हो गया. उत्तर प्रदेश में बियार जाति को पिछड़ा वर्ग में शामिल किया गया है. जबकि मध्य प्रदेश में अब भी बियार जाति अनुसूचित जनजाति में है. याचिका पर अगली सुनवाई 28 नवंबर को होगी.

पढ़ेंः आय से अधिक सम्पत्ति मामले में विवेकानंद डोबरियाल के बेटे की अग्रिम जमानत मंजूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details