उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आदेश की अवहेलना पर कोर्ट ने चंदौली बीएसए को किया तलब - न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल

आश्रित कोटे में नियुक्ति आदेश की अवहेलना करने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चंदौली के बीएसए को तलब किया है. इसके साथ ही कोर्ट ने बीएसए के इस आचरण पर स्पष्टीकरण मांगा है.

Etv Bharat
high court

By

Published : Aug 7, 2022, 3:35 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सत्येंद्र कुमार सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंदौली को आदेश का पालन न करने पर 31 अगस्त को तलब किया है. इसके साथ ही उनके इस आचरण पर स्पष्टीकरण मांगा है. कोर्ट ने यह भी कहा है कि यदि आदेश का पालन कर देते हैं तो अनुपालन हलफनामा दाखिल करें. अन्यथा कोर्ट अवमानना आरोप निर्मित कर दंडित करने की कार्रवाई करेगी.

यह आदेश न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने प्रतिभा सिंह की अवमानना याचिका पर दिया है. याचिका पर अधिवक्ता घनश्याम मौर्य ने बहस की. याची के पिता श्री कृष्ण लघु माध्यमिक विद्यालय परशुरामपुर चंदौली में लिपिक थे. सेवाकाल में उनकी मौत हो गई. याची ने आश्रित कोटे में नियुक्ति की मांग की. कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार निर्णय लेने का निर्देश दिया. याची शादीशुदा है, स्पष्ट आदेश के बावजूद नियुक्ति न करने पर याचिका दायर की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details