प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सेवानिवृत्त कर्मचारी को परिलाभों का भुगतान न करने पर सख्त रुख अपनाया है. कोर्ट ने कहा है कि तीन सप्ताह में समस्त सेवाजनित परिलाभों का भुगतान कर हलफनामा दाखिल किया जाय. कोर्ट ने सिंचाई विभाग आजमगढ़ के अधीक्षण अभियंता और वित्त नियंत्रक को 16 अप्रैल को तलब किया है. कोर्ट ने कहा है कि यदि वे हाजिर नहीं होंगे तो उनके विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया जाएगा. याचिका की सुनवाई 16 अप्रैल को होगी.
यह आदेश न्यायमूर्ति अशोक कुमार ने सिंचाई विभाग में लिपिक रहे अमरनाथ यादव की याचिका पर दिया है. याचिका पर अधिवक्ता संजीव कुमार शुक्ल ने बहस की. याची का कहना है कि वह बीमार हो गया था. सेवानिवृत होने के बाद उसे 10 फीसदी जीवन निर्वाह भत्ता दिया जा रहा है. याचिका में अवकाश में कार्य का वेतन व समस्त सेवाजनित परिलाभों का भुगतान ब्याज सहित किया जाय.