प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कानपुर स्थित कौशल्या देवी बालिका इंटर कॉलेज किदवई नगर के चार अध्यापकों की नियुक्ति में कानूनी प्रक्रिया का पालन न करने के आरोप में अध्यापकों के निलंबन और धन की वसूली पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने इस मामले में दाखिल याचिका पर राज्य सरकार से छह सप्ताह में जवाब मांगने सहित विभागीय जांच कार्रवाई नियमानुसार पूरी करने और याचियों को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है.
यह आदेश न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने महेश कुमार गुप्ता की याचिका पर दिया है. याचिका में कहा गया कि नौ दिसंबर 2000 के शासनादेश में अध्यापकों की नियुक्ति का अनुमोदन करने का अधिकार क्षेत्रीय कमेटी को है, बशर्ते न्यायालय का आदेश न हो. याची के मामले में कोर्ट ने शिक्षा निदेशक को निर्देश दिया था. उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को चेतावनी देते हुए अनुमोदन करने का आदेश दिया था, जिस पर डीआईओएस ने नियुक्ति का अनुमोदन कर दिया. शासन के आदेश की शर्तों के अनुरूप है, इसलिए वसूली तथा निलंबन आदेश रद्द किया जाए.